शिवपुरी। जिले का प्रतिष्ठित एजुकेशनल ग्रुप रेडिएंट अपनी शैक्षणिक जिम्मेदारियां के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारियां का भी निर्वहन करता है। इसी क्रम में रेडिएंट ग्रुप अपने सीआरपीएफ केंपस रोड स्थित न्यू रेडिएंट आईटीआई कॉलेज के स्थापना दिवस की अवसर पर प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन करता रहा है। इस रक्तदान शिविर में रेडिएंट ग्रुप में अध्यन करने वाले युवा छात्र-छात्राओं के साथ-साथ रेडिएंट व दून पब्लिक स्कूल का स्टाफ भी ब्लड डोनेशन में भागीदारी कर रहा है ।रेडिएंट ग्रुप के संचालक शाहिद खान ने शहर के अन्य सामाजिक संस्थाओं एवं संगठनों से भी इस रक्तदान महादान शिविर में शामिल होकर रक्त दान करने की अपील की है। आपने बताया कि वर्तमान में जिले के रक्तदान बैंक में रक्त की काफी कमी महसूस हो रही है ऐसे में यह रक्तदान शिविर इस कमी को दूर करने में अहम भूमिका निभाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें