Gwalior ग्वालियर। जेसीआई द्वारा 1992 से हर साल ग्वालियर रत्न अलंकरण समारोह आयोजित किया जाता है। जेसीआई ग्वालियर की ओर से आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ग्वालियर रत्न अलंकरण समिति के दीपांश गुप्ता, आनंद शर्मा ने बताया इस समारोह के जरिए संस्था उन प्रतिभाशाली हस्तियों को सम्मानित करती है जो अपने कार्य से ग्वालियर शहर का नाम रोशन कर रहे है। ग्वालियर रत्न अलंकरण समारोह उन हस्तियों को ही दिया जाता है जिनकी जन्म भूमि या कार्य क्षेत्र ग्वालियर हो। उल्लेखनीय है कि ग्वालियर रत्न अलंकरण व्यापार आर्थिक एवं उद्यम, शिक्षा एवं शैक्षणिक नेतृत्व, व्यक्तिगत विकास एवं उपलब्धि, मानवता एवं समाज सेवा, नेतृत्व एवं तकनीकी विकास, चिकित्सा शिक्षा और सेवा, राजनीतिक वैधानिक और शासकीय सेवा, वैज्ञानिक एवं तकनीकी विकास, संस्कृति एवं सांस्कृतिक क्षेत्र और विश्व शांति तथा मानव अधिकार जैसे क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को यह सम्मान प्रदान किया जाता है। दीपांशु गुप्ता ने बताया की प्रतिभाओं को सम्मानित करने के पहले एक 30 सदस्यीय निर्णायक समिति प्रतिभाओं का चयन करती है।जेसीआई के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री संदीप जैन ने बताया यह आयोजन जे सी आई ग्वालियर के साठवें स्थापना दिवस के अवसर पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके लिए पिछले दो महीनों से तैयारी की जा रही हैं। और यह कार्यक्रम हर वर्ष की भांति 18 अप्रैल को आयोजित हो रहा है जो होटल आदित्यज में आयोजित होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें