शिवपुरी। दुनिया में अमीर हों या गरीब रक्त की जरूरत सभी को होती है ये बात शिवपुरी के लोग भी जानते हैं। यही कारण हैं की वे समय समय पर सभी रक्तदान करते रहते हैं। इसी क्रम में बीते रोज पेट्रोल पंप व्यवसाई अनुज पंकज जैन ने मेडिकल कॉलेज पहुँच कर 🆎+ ब्लड donate किया। पंकज जैन जी का आज 34 वा रक्तदान है। मंगलम् ब्लड ग्रुप श्री पंकज जैन जी का आभार व्यक्त करता है और उनके मंगलमय जीवन की कामना करता है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें