शिवपुरी। सोशल प्लेटफार्म पर अच्छा और बुरा कंटेंट दोनों मौजूद हैं लेकिन किसी को क्या चाहिए उसकी अपनी मर्जी। शायद एक नाबालिग ने बुरा ही देखा और फिर एक ऐसी घटना कारित कर डाली जिसको सुनकर हमारा सर शर्म से झुका जा रहा है। जी हां, शहर के फतेहपुर इलाके में गीता पब्लिक स्कूल के सामने एक कांजी हाउस है, जिसमें गाय, बैल रखे जाते हैं। इसकी देखरेख पशु रक्षक संघ को सौंपी गई है। बकोल संघ के रक्षक ललित गर्ग ने अपने साथी पवन गर्ग, देवेन्द्र सिंह सेंगर के थाना जाकर रिपोर्ट लिखाई कि मैं पशु रक्षक संघ जिला शिवपुरी का अध्यक्ष हूँ। जो फतेहपुर रोड गीता पब्लिक स्कूल के सामने स्थित कांजी हाऊस की देख रेख करता हूँ, वहां पर हमारे संघ द्वारा सीसीटीव्ही कैमरे लगाये हुये जो सीसीटीव्ही कैमरा की रिकॉर्डिंग मेरे मोबाईल से कनेक्ट है जो कैमरे की लाईव मेरे मोबाईल चलता है और रिकॉर्डिंग मोबाईल में हो जाती है। जो दिनांक 25/04/24 को रात्रि करीब 11.00 बजे मेरे मोबाईल पर फतेहपुर कांजी हाऊस के सीसीटीव्ही कैमरा की रिकार्डिंग का अलर्ट आया जो मैने मोबाईल में देखा की उसमें एक लड़का दिखाई दे रहा है जो अपने कपडे उतार कर नग्न अवस्था में होकर कांजी हाऊस में अंदर बैठी सफेद रंग की गाय के साथ (अप्राकृति कृत्य) करने लगा तो सीसीटीव्ही कैमरा की लाईव देखकर मैं व मेरे भाई पवन गर्ग व पशु रक्षक की टीम मुकुल विन्दल, सार्थक अग्रवाल, देवेन्द्र सिंह सेंगर व अन्य टीम के सदस्य व बजरंग दल के लोगो के साथ वहाँ पहुंचा तो वह लडका हम लोगो की आहट सुनकर खड़ा होकर कपडे पहन कर कांजी हाऊस से बाहर निकलने लगा जिसे हम लोगो ने कांजी हाऊस के गेट पर ही पकड लिया और उससे नाम पूछा तो उसने अपना बुखार बैडिया (परिवर्तित नाम) निवासी शिवपुरी पब्लिक स्कूल के पास का होना बताया जिसने हम लोगो के सामने गाय के साथ गलत काम करना स्वीकार किया। उक्त लडका करीवन 25 मिनिट तक कांजी हाऊस के अंदर रहा एवं गाय के साथ (अप्रांकृति कृत्य) करता रहा जिसे लेकर हम सभी लोग थाने आये है।घटना की रिकार्डिंग मोबाईल में मौजूद है देखिए। सो रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जावे। जिस पर पुलिस ने उक्त युवक के विरुद्ध 377 एवम पशु क्रूरता अधिनियम की धारा में केस दर्ज

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें