शिवपुरी। वर्ष 1976 से समाज सेवा के लिए समर्पित संस्था कैलाशवासी श्रीमंत माधौ महाराज सिंधिया समारोह समिति द्वारा आगामी 5 अप्रैल शुक्रवार को तिथि अनुसार महाराजा माधवराव सिंधिया द्वितीय का अवतरण दिवस सादगी पूर्ण तरीके से मनाया जाएगा। जिसमें केंदीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सुबह 10 बजे शामिल होंगे।
उक्त जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष रामकृष्ण मित्तल मुन्ना उपाध्यक्ष राहुल गर्ग, संयोजक मोहन मधुर गुप्ता कार्यकारिणी अध्यक्ष मनीराम राठौर, राजकुमार शर्मा जी ,डॉ नवनीत गुप्ता जी,एडवोकेट संगीता जोशी जी, बाशुदेव राठौर,ने संयुक्त रूप से बताया कि आगामी 5 अप्रैल शुक्रवार की सुबह 10 बजे माधवराव सिंधिया का अवतरण दिवस दो बत्ती चौराहे छतरी रोड पर प्रतिमा स्थल पर सर्वहारा समाज द्वारा गरिमामयी रूप से मनाया जाएगा। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्र सरकार नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया व राज्य शासन की पूर्व कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को आमंत्रण पत्र भेजा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें