शिवपुरी। भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्या टोपे ने मानवता को 51000/_ की सहयोग राशि का चेक प्रदान किया।
भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्याटोप द्वारा गत दिवस होली मिलन समारोह फाग उत्सव के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम में वृंदावन से पधारे कलाकारों द्वारा रासलीला का आयोजन किया गया तथा सभी सदस्यों ने मिलकर पुष्प होली का आनंद लिया। प्रश्न मंच का आयोजन करते हुए कार्यक्रम संचालक श्रीमती रेणु अग्रवाल जी ने प्रश्न किया कि ऐसी कौन सी चीज है जो पानी में नहीं डूबती इसी तरीके से अन्य प्रश्न भी पूछे गए सदस्यों द्वारा उनके उत्तर देकर पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम में श्री हरिओम अग्रवाल जी द्वारा परिषद के सामने विगत दिवस हुए मुक्तिधाम में अग्निकांड के कारण दाह-संस्कार में आने वाली परेशानियों से जूझती हुई संस्था मानवता का सहयोग करने का आग्रह किया और सभी सदस्यों की सहमति से निर्णय लिया गया कि मानवता को 51 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाए मानवता के सक्रिय सदस्य श्री सुरेश बंसल श्री कपिल भाटिया को संस्था के पदाधिकारी श्री योगेश अग्रवाल अध्यक्ष नवीन गुप्ता सचिव श्री नीरज जैन कोषाध्यक्ष द्वारा चेक प्रदान किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें