बरसों से शिवपुरी नगर के मुक्तिधाम पर सेवा की जिम्मेदारी संभाले ,"मानवता" संस्था जो कि अंतिम क्रिया की सामग्री बेहद कम दामों पर मुक्तिधाम में उपलब्ध कराती है, उसकेकाष्ठ भंडार में विगत दिनों आग लगने से हजारों क्विंटल लकड़ी, कांस, कंडे जलकर स्वाहा होगये थे जिसकी मदद हेतु शहर कीसामाजिक संस्थाओं, व्यक्तियों ने आगे बढ़कर मदद की है , उसी क्रम में मध्यांचल ग्रामीण बैंक र्पेंशनर्स समन्वय समिति इकाई शिवपुरीद्वारा अपने सदस्यों से राशि एकत्र कर 71 हजार की सहयोग राशि आज दिनांक 1 अप्रेल 2024 को "मानवता" संस्था को एकसादा समारोह में समन्वय समिति के सदस्यों की उपस्थिति में स्थानीय तिकोनिया पार्क(गांधी पार्क) में प्रदान की गई । चेक मानवता संस्था के प्रमुख अजय बंसल, कपिल भाटिया, भगवान सिंह को भेंट किया।
स्मरण रहे कि मध्यांचल ग्रामीण बैंक पैंशनर्स समन्वय समिति शिवपुरी पीड़ित, शोषित, जरूरतमंदों के सहायतार्थक्रियाकलाप, समाज सेवा कार्य करती रहतीहै।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें