शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया जी बीते रोज लोकसभा के लिए नामाकन भरने आए थे। इस दौरान निकली रैली में डॉक्टर रश्मि गुप्ता अध्यक्ष जनभागीदारी समिति शा. कन्या महाविद्यालय शिवपुरी के नेतृत्व में तोमर
होटल पर हार फूल के साथ उनका स्वागत किया ओर डाॅ रश्मि गुप्ता ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ तोमर होटल से बाईक रैली निकालकर सभीमतदाताओं से निवेदन किया की आने वाली 7 मई 2024 को कमल
के फूल पर अपना मतदान करें ओर हम सभी के लाड़ले श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को भारीमतों से विजयी बनाये ओर हमारे लाड़ले मोदी जी के 400 पार सीट के लक्ष्य प्राप्त करने मे सहयोग कर सकें ।इस के साथ ही टीम में स्वागतकर्ता इस प्रकार है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें