शिवपुरी। भारतीय नव संवत्सर के अवसर पर 9 अप्रैल को श्री नरसिंह जी का मंदिर, टेकरी पर वैदिक यज्ञ सुबह 9 बजे से होगा।
ज्ञात रहे की सृष्टि की उदय तिथि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, नए पत्र, नए पुष्प, नए अन्न के साथ संपूर्ण सृष्टि में नवीनता को लिए अपना सर्वस्व हम मनुष्यों को न्योछावर करने के लिए भारतीय नव संवत्सर द्वार पर है।
आइए, इस पावन दिवस का स्वागत हम अपनी संस्कृति के अनुसार *वैदिक यज्ञ* द्वारा आहुतियां देकर, तेरा तुझको अर्पण की भावना से करते हुए अपने धर्म का पालन करें।
दिनांक - 9 अप्रैल 2024, मंगलवार
समय - प्रातः 9:00 बजे से
स्थान - श्री नरसिंह जी का मंदिर, टेकरी सदर बाजार शिवपुरी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें