Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: ASI को वर्दी में लेडी डांसर के साथ ठुमके लगाना भारी पड़ गया, देखिए ठुमके लगाते एएसआई

रविवार, 28 अप्रैल 2024

/ by Vipin Shukla Mama
Satna सतना। मैहर जिले के रामनगर थाने में पदस्थ ASI को वर्दी में लेडी डांसर के साथ ठुमके लगाना भारी पड़ गया। डांस में पूरी तरह खो चुके एएसआई ने गनीमत समझिए की स्टेज पर मौजूद डांसर को छोड़कर एक शख्स को गोद में उठा लिया। वीडियो वायरल होने के बाद मैहर एसपी सुधीर अग्रवाल ने शनिवार को ASI सुशील अहिरवार को सस्पेंड कर दिया। मामले की जांच एसडीओपी अमरपाटन शिवकुमार सिंह को सौंपी गई है। बीती 21 अप्रैल को हिनौता गांव में गुलाब सिंह के यहां तिलक समारोह था। कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक सुशील अहिरवार कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। यहां डांसर भी बुलाई गई थी। वह जब भोजपुरी गानों पर डांस कर रही थी, इसी दौरान ASI भी स्टेज पर आ गए। वो वर्दी में थे। कमर पर रिवॉल्वर लटकाकर डांसर के साथ नाचने लगे। वहां मौजूद लोगों ने उनका वीडियो बना लिया।
         (देखिए एएसआई के ठुमके।)
सुशील पर जबरिया सरकारी आवास पर कब्जे का आरोप भी लग चुका जबकि ASI के तीन वीडियो वायरल हो चुके हैं। डांस के वीडियो के अलावा दो वीडियो मतदान के ठीक पहले 25 अप्रैल की रात के हैं। सुशील अहिरवार की ड्यूटी लोकसभा चुनाव के लिए बनाई गई स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) में लगाई गई थी लेकिन वे चुनाव ड्यूटी छोड़कर 25 अप्रैल को रीवा के मनगवां क्षेत्र में बारात में शामिल होने चले गए थे। इस बारात में भी सुशील ने जमकर डांस किया। हालांकि, उस वक्त वे वर्दी में नहीं थे।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129