धमाका बड़ी खबर: आम लोगों के दिल जीतने बीच रास्ते में अचानक रुकीं द ग्रेट सिंधिया की धर्मपत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया, खाए समोसे, खरीदी साड़ी, फलों के भाव ताव भी किए
शिवपुरी। प्रिय पाठकों गुना लोकसभा सीट का चुनाव बीजेपी ने रोचक मोड़ पर पहुंचा दिया हैं, खुले दिल और दिमाग से चुनावी जंग लड़ी जा रही हैं। इसी बीच
आपको बता दें की आम लोगों के दिल जीतने का हुनर सिर्फ द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया को ही नहीं आता बल्कि उनकी धर्मपत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया को भी
बखूबी आता है। इसकी नजीर सोमवार को तब देखने को मिली जब वे अपने पति द ग्रेट सिंधिया के प्रचार के लिए जिले के
दौरे पर आई। उन्हें खोड़, शिवपुरी में मातृ सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करने
जाना था। इसी बीच रास्ते में उन्होंने एकदम से गाड़ी रोककर बाज़ार में लोगों के साथ जनसंपर्क शुरू कर दिया। उनसे बातचीत की और फिरभोजनालय से लेकर, फल बेचने वाले और कम से कम
आधे घंटे तक एक साड़ी की दुकान में भी बिताए। यहाँ उन्होंने पीली रंग की एक साड़ी ख़रीदी और वहाँ उपस्थित महिलाओं और लड़कियों के साथ शॉपिंग की।
समोसा भी खाया
इस दौरान उन्होंने एक दुकान से समोसा लेकर खाया। उनके आसपास सैकड़ों लोगों की भीड़जमा हो गई थी। स्थानीय लोग उनके साथ लगातार बने रहे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें