शिवपुरी। अपने इलाके का विकास कौन कर सकता हैं। लाखों करोड़ों की योजना कौन ला सकता हैं। किसकी वजह से शिवपुरी को पूरे देश में पहचान मिली हुई हैं ये बात शिवपुरी जिले के सभी मतदाता भली भांति जानते हैं। बीते चुनाव में सभी चाहते थे सिंधिया जीतें लेकिन पीएम मोदी जी में आस्था होने से वोटो की संख्या बीजेपी की ज्यादा हो गई और सिंधिया जी नहीं बल्कि हम हार गए। आप देखिए बीते पांच साल में गुना लोकसभा में रत्ती भर कोई काम नहीं हुआ। इसका नुकसान सिंधिया जी को नहीं बल्कि इलाके के लोगों को उठाना पड़ा और हम पिछड़ गए। अब फिर हमारे पास हीरा हैं ओर डायमंड को सदा के लिए अपना बनाने के लिए हम सभी युवा कृत संकल्पित हैं। हमने ठान ली हैं की हम बीजेपी, मोदी जी और सिंधिया की जीत का रिकॉर्ड बनाकर दम लेंगे। ये बात शहर के युवाओं ने कही। ये युवा ब्रह्मांड समाज के होली मिलन में सिंधिया जी के स्वागत समारोह में शामिल हुए। जिसमें शशिकांत भारद्वाज , प्रांजल शर्मा , विशाल भारद्वाज, ऋषि शर्मा, रोहित मित्तल, शुभम भार्गव, आशुतोष मिश्रा,शुभम भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें