शिवपुरी। शिवपुरी के जाने-माने राष्ट्रीय शूटर श्री वकार रोहिला का चयन मध्य प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन द्वारा एडवांस कोचिंग ट्रेनिंग के लिए किया गया है। श्री वकार रोहिला शिवपुरी जिला राइफल एसोसियेशन के सेक्रेटरी भी हैं और शहर के शूटिंग टैलेंट को निखारने में लगे हुए हैं। वकार रोहिला को शिवपुरी शहर के शूटर्स, एसोसिएशन के मेंबर्स और खेल प्रेमियों सहित धमाका एडिटर इन चीफ विपिन शुक्ला ने चयन होने पर बधाई दी है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें