बदरवास। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म०प्र० भोपाल तथा कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी शिवपुरी द्वारा दिये गये निर्देशानुसार नगर परिषद बदरवास में मतदाता जागरुकता के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। नगर परिषद के वाहनों से दिनांक 07 गई मंगलवार को प्रातः 07.00 बजे से सांय 6.00 बजे तक मतदान करने के संबंध में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है तथा विभिन्न गीतों के माध्यम से मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए गाने बजाये जा रहे हैं।इस संबंध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सौरभ गौड़ द्वारा बताया गया कि जिले के स्वीप गतिविधियों के नोडल अधिकारी श्री उमराव सिंह मरावी सीईओ जिला पंचायत एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी कोलारस श्री बी.एस. यादव एसडीएम के निर्देशन में यह कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही नगर परिषद द्वारा बदरवास में स्थित विभिन्न शासकीय कार्यालयों जैसे-नगर परिषद, जनपद, कृषि उपज मंडी एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों जैसे-पेट्रोल पंप आदि पर बैनर, होडिंग के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरुक किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें