*भाजपा कोई राजनीतिक दल नहीं बल्कि एक परिवर्तन और बदलाव की क्रांति है, हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हम इसके सदस्य है: ज्योतिरादित्य सिंधिया
- शिवपुरी में खोंड मंडल के करीब 2000 कार्यकर्ताओं से मिले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सबके साथ ली फोटो, बोला "मैं आपके साथ चट्टान की तरह खड़ा हूं"
- बोला मैं राजमाता विजयाराजे का पोता हूं, मैं जीवन के आखिरी सांस तक आप लोगों के लिए लडूंगा।
- कांग्रेस पर किया हमला, बोला वो लोग जाति की बात करते है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इंसानियत के बारे में सोचा है - उनके लिए सिर्फ 4 जातियां है: गरीब, किसान, महिला और युवा
- अपने गमछे से फिर दिया संदेश, कार्यकर्ताओं को बोला "थकना नहीं, रुकना नहीं"
शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार ग्वालियर चंबल क्षेत्र में अपनी पकड़ को मजबूत कर रहे है। विधान सभा चुनाव में जहां उन्होंने अपनी मेहनत से भाजपा को रिकॉर्ड जीत दिलवाई थी वहीं लोक सभा में भी वह हर दिन अनेक सभाएं कर यह सुनिश्चित कर रहें है कि भाजपा का कमल पूरे क्षेत्र में खिले।
इसी दिशा में वह 2 अप्रेल से लगातार बूथ कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर रहे है। बता दें कि पहली बार देखा जा रहा है कि कोई केंद्रीय मंत्री स्वयं एक एक कार्यकर्ताओं से मिल रहा है और उन्हें चुनावी जंग में काम करने के लिए प्रेरित कर रहा है।
उन्होंने 3 अप्रैल को इसी सिलसिले में शिवपुरी जिला के खोंड़ मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और लोक सभा की तैयारी से जुड़ी महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि भाजपा एक राजनीतिक दल नहीं है बल्कि एक परिवर्तन और बदलाव की क्रांति है और हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि हम इस क्रांति के सदस्य है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एक ऐसे प्रधानसेवक है जो न सुबह देखते है और न शाम देखते है बस काम करते जाते है। इसीलिए हमें उनके हाथों को मजबूत करना है । मंत्री सिंधिया का *थकना नहीं, रुकना नहीं* का नारा पूरे सभा में गूंज गया।कांग्रेस को ललकारते हुए उन्होंने कहा कि मैं उन राजमाता का पोता हूं जिन्होंने DP मिश्रा के अन्याय की सरकार गिराई थी। जब 2020 में मुझे बोला गया की आप सड़क पर आ जाओ तो मैं अपने किसान, अपनी महिलाओं और अपने युवा साथियों के लिए सड़क पर आ गया और प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व के डबल इंजन की सरकार स्थापित की।
कांग्रेस जाति की बात करती है, अगर कांग्रेस की सरकार रहती तो न किसी को किसान सम्मान निधि मिलती और न ही लाड़ली बहनों को उनका हक़ मिलता।
साथ ही उन्होंने अपने सेवा के संकल्प को दोहराते हुए कहा की मैं ग्वालियर चंबल क्षेत्र में भ्रष्टाचार और भू माफी नहीं होने दूंगा। जब तक मैं हूं तब तक कोई भी भ्रष्टाचारी क्षेत्र में नहीं चल पाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें