Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका शेम शेम: करैरा में सीएम का जहां उतरा हेलीकॉप्टर, उसी जगह पड़ी थी गौ माता की लाश, अधिकारी देखते रहे, सिर्फ बदबू से बंद की नाक, फिर घर चले गए

शनिवार, 27 अप्रैल 2024

/ by Vipin Shukla Mama
(युगल किशोर की रिपोर्ट)
शिवपुरी। जिले के बदरवास और करैरा में आज MP के सीएम डॉक्टर मोहन यादव की आम सभाएं हुईं। उसी दौरान करैरा की एक अमानवीय घटना ने हमारा सर शर्म से झुकाकर रख दिया है। दरअसल सीएम का जहां हेलीकॉप्टर उतरना था, उसी जगह सीएम की आराध्य गौ माता की सड़ी हुई लाश पड़ी हुई थी। हम सीएम की आराध्य गाय इसलिए कह रहे हैं की उनकी इंस्ट्राग्राम पर गाय की सेवा करते एक रील बीते रोज खूब वायरल हुई। जिसमें उन्होंने गाय को माता कहा और प्रदेश के लोगों को भी संदेश देने की कोशिश की थी की गाय को सड़कों पर मरने  नहीं छोड़ें बल्कि उनकी पूजा करें। लेकिन शायद करैरा के अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने या तो रील नहीं देखी या फिर उनके ह्रदय में गाय के प्रति दया भाव ही नहीं।
कहने का सार ये हैं की सीएम का हेलीकॉप्टर उतरता उसके पहले उसी जगह पूरी तरह सड़ चुकी गाय की बॉडी से बदबू दौड़ रही थी। ये देखकर अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने उस गाय को उठवाना उचित नहीं समझा बल्कि सिर्फ बदबू से बचने के लिए अपनी अपनी नाक बंद किए मौके पर बने रहे और बाद में जब सीएम आकर लौट गए तो अधिकारी भी घरों को चले गए। 












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129