नजर उठाई कैमरा देखा
अंदर घुसते ही चोर ने गर्दन उठाई, सीसीटीवी की तरफ देखा फिर मुंह ढका होने पर इत्मीनान से मिस्ठान काउंटर के पीछे गया। कुछ खंगाला, फिर मैन काउंटर पर आकर कनस्तर के ताले तोड़कर में रखे दस, बीस के नोट, खुल्ले पैसे सहित करीब चालीस हजार नकदी ले गया। (देखिए सीसीटीवी फुटेज)
गजब ये की वर्दी की गर्दन में डाला हाथ
चोर की हिम्मत देखिए वह पुलिस सहायता केंद्र से खोफ खाए बिना ठीक उसके पास थीम रोड से लगी दुकान प्रेम स्वीट्स के ताले चटका देता हैं। जबकि सीसीटीवी में बाहर की वीडियो में सड़क पर वाहनों की आवाजाही जारी हैं।
गनमेन तैनात फिर भी चोरी
प्रेम स्वीट्स के संचालक राजेश जैन राजू ने बताया की उनकी दुकान, घर, फेक्ट्री की रात्रि निगरानी के लिए गन मैन रखा हुआ हैं। जो बारी बारी से गश्त करता हैं लेकिन शायद चोर ने रेकी करने के बाद चोरी की। दुकान के अंदर सिर्फ पैसे की गुल्लक को ही तोड़ना रुपए ले जाना इसी बात की पुष्टि करता हैं।
एसडीओपी, टीआई आए मौके पर
घटना की खबर मिलते ही एसडीओपी संजय चतुर्वेदी, टीआई रोहित दुबे, si अमित शर्मा आदि जा पहुंचे थे। टी आई ने कहा की उम्मीद हैं की हम जल्द घटना का खुलासा कर लेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें