*शिवपुरी वोटिंग करेगा
शिवपुरी। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में एवं जिला स्वीप नोडल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवपुरी के मार्गदर्शन में आज मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन संकुल इंदार पर किया गया।अंगद सिंह तोमर बीआरसी के अनुसार रैली में संकुल इंदार के अंतर्गत आने वाले 5 सैकड़ा से अधिक शिक्षक,अतिथि शिक्षक,एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। रैली इंदार संकुल से प्रारंभ होकर 3 किलोमीटर का भ्रमण पूरे ग्राम में किया गया.जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ पूर्ण समय तक रैली में उपस्थित रहे। संकुल प्राचार्य नीरेंद्र रघुवंशी, पंकज सोनी सहित जनपद शिक्षा केंद्र के जन शिक्षक भूपेंद्र रघुवंशी, चंद्रेश रघुवंशी, भगवत सिंह यादव, सुरेंद्र जाट, उग्रसेन रघुवंशी सहित संकुल के पांच सैकड़ा शिक्षकों ने नारों के साथ जैसे "सारे काम छोड़ दो,सबसे पहले वोट दो"ग्रामीणों को जाकर प्रेरित किया।मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत 7 मई मंगलवार को होने वाले मतदान के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित कर मतदान करने की अपील की। रैली की समापन अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी उपस्थित समस्त शिक्षकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मतदाता की शपथ दिलाई गई। एवं सभी से अपील की अधिक से अधिक मतदान कराकर लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाएंl बदरवास विकासखंड के अंतर्गत नई पहल का प्रारंभ करते हुए *बदरवास वोटिंग करेगा* की थीम पर सभी शिक्षकों ने अपने अपने स्टेटस पर बदरवास वोटिंग करेगा की डीपी लगाने के लिए प्रेरित किया. बदरवास के अंतर्गत आने वाले जनशिक्षा केंद्र पर रैली का आयोजन कर मतदान के लिए प्रेरित किया गया। सभी संस्थाओं के पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी शिक्षक एक दिवस की मुहिम चलाकर अधिक से अधिक पालको से मिलकर 7 मई को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे. यह अभियान 30 अप्रैल को चलाया जाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें