Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका खास खबर: "कूनो से आई खुशखबरी" "पहली बार" "मुरैना के पर्यटक प्रतीक यादव" को "खुले जंगल" में नजर आया "चीता", "कूनो के साथ शिवपुरी के टूरिज्म को लगेंगे पंख"

सोमवार, 1 अप्रैल 2024

/ by Vipin Shukla Mama
सुदर्शन पाठक की रिपोर्ट
कूनो kuno/ श्योपुर जिले की सीमा में और शिवपुरी जिले से मात्र 50 किमी की दूरी पर स्थित कूनो नेशनल पार्क से एक अच्छी खबर मिली हैं। शावक जन्म की अच्छी खबरें तो कुछ दिनों से लगातार सामने आ रही हैं लेकिन जिस बड़ी खबर का सभी को लम्बे अर्से से इंतजार था वो शुभ घड़ी रविवार को आ गई। जब कूनो के खुले जंगल में किसी पर्यटक को चीता विवरण करता हुआ दिखाई दिया और उसे कैमरे में कैद कर लिया गया। दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी जी ने कूनो नेशनल पार्क में अपने जन्मदिन के अवसर पर अफ्रीकन चीते लाकर छोड़ दिए थे। उसके बाद कॉलर आईडी के इन्फेक्शन से कई चीतों की लगातार मौत हुई तो करोड़ों के इस प्रोजेक्ट पर सवाल उठे। देर से सही लेकिन वन महकमे के लापरवाह अधिकारियों को हटाकर नए अधिकारी तैनात किए गए। तभी से शावक जन्म की सही लेकिन अच्छी खबर सामने आ रही हैं। इसी बीच कल जब पर्यटकों के एक दल को चीता खुले जंगल में दिखाई दिया तो उनका रोमांच सातवे आसमान पर जा पहुंचा। 
जंगल में चीता दिखते हो वाओ वाओ की आवाज गूंजने लगी
जंगल और वन्य प्राणियों से प्रेम करने वालों का जुनून हदों से पार हो जाता हैं जब जंगल में उनकी मन की मुराद पूरी हो जाती हैं। बीते रोज खुले जंगल में जब पर्यटक को चीता दिखाई दिया Cheeta First time seen in open forest by tourist तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। दरअसल ये पर्यटक जो जीनेश जैन के होटल "जंगल रिसॉर्ट कूनो" में ठहरे हुए थे, श्री प्रतीक यादव आप सीनियर मैनेजर गेल इंडिया कैलारस में सेवारत हैं। परिजनों के साथ उन्होंने चीता दर्शन किए तो वाओ वाओ कहते दिखाई दिए। 
पूछा तो बोले, किसी रोमांच से कम नहीं
पर्यटक प्रतीक से जब धमाका टीम ने बात की तो उनका कहना था की चीता देखते ही रोमांच फील हुआ। अभी तक चीता देखने के प्रयास जारी थे लेकिन हमारा सौभाग्य हैं की हम पहले पर्यटक हैं जिन्होंने एज ए पर्यटक चीता खुले जंगल में देखा जिसकी हर पर्यटक उम्मीद करता हैं। 
कूनो के साथ शिवपुरी में भी उम्मीदों को लगे पंख
कूनो ही नहीं बल्कि समीपस्थ शिवपुरी में जो टाइगर लाए गए हैं उनको भी पर्यटक खुले जंगल में जल्द देख सकेंगे इस बात की उम्मीद कूनो के जंगल में चीता देखे जाने के बाद बढ़ गई हैं। आपको बता दें की टूरिज्म का बढ़ना किसी भी जिले की उन्नति के द्वार खोलने जैसा हैं। जिनको भरोसा न हो वे कार्बेट नेशनल पार्क, पन्ना टाइगर रिजर्व, रण थमबोर नेशनल पार्क जाकर देख सकते हैं की वहां कितने विदेशी पर्यटक और देश भर के पर्यटक आते हैं जिनसे हर तरह का रोजगार होटल, ऑटो, रिक्शा, बस, जीप, टी स्टॉल, काफी सेंटर, रेस्त्रां, गाइड सहित अन्य व्यवसाय चल निकलता हैं। 












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129