टीन शेड किया पुजाकर दरबार को समर्पित
गुप्ता टाइल्स एंड मार्बल ने जो विशाल टीन शेड और मुख्यद्वार बनवाया हैं आज उसकी विधि विधान से पूजा अशोक गुप्ता और उनके दोनों पुत्र अमित, अभिषेक गुप्ता ने पंडित अरुण शर्मा से करवाकर उसे दरबार को सौंप दिया।
चिंताहरण मंदिर पर हुआ भंडारा

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें