शिवपुरी। शिवपुरी जिले की विजयपुर कॉलोनी में भव्य जैन मंदिर का निर्माण हुआ है उसके लिए आज जयपुर से धातु एवम पाषाण की प्रतिमाओं का आगमन हुआ जिनकी सभी साधार्मियों ने गाजे बाजे के साथ मंगल अगवानी की एवम प्रभावना वितरित की। प्रतिष्ठा महोत्सव के महामंत्री मनोज जी शिवपुरी ने बताया कि 16 अप्रैल से 21 अप्रैल तक भव्य पंचकल्याणक प्रतिष्ठा गांधी पार्क में होने वाली हैइसमें देश विदेश से अनेक साधर्मी पधार रहे हैं और सभी बंधुओ के लिए समिति की ओर से हार्दिक आमंत्रण है। उन्होंने धर्मप्रेमिजनों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की हैं।
बता दें की शिवपुरी ■ श्री नेमीनाथ पंच कालयति समिति द्वारा नव निर्मित भव्य जिन मंदिर विजयपुरम कॉलोनी शिवपुरी के पंच कल्याणक
महोत्सव आगामी 16 अप्रैल से 21 अप्रैल तक आयोजित होने जा रहा है। इस कार्यक्रम से ओतप्रोत आमंत्रण पत्रिका का विमोचन राजकुमार जैन जड़ीबूटी वाले), आर. के. जैन ग्रामीण बैंक, सुरेश प्रधान, प्रेमचंद्र जैन, आनंद जैन, अशोक जैन, सौरभ जैन, अमित शास्त्री, विनोद जैन, वीरेन्द्र जैन आदि उपस्थित रहे। जिन्होंने मिलकर एक कैलेण्डर पत्रिका का विमोचन किया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए पंच कल्याणक समिति के महामंत्री मनोज जैन ने बताया कि पंचाकल्याणक महोत्सव के पूर्व मंगलवार को श्री नेमिनाथ पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव शिवपुरी की पत्रिका का विमोचन राजकुमार जी जैन (जड़ी बूटी परिवार ) कवि हृदय प्रेमचंद जी (धागा परिवार), आरके जैन साहब (ग्रामीण बैंक), सुरेश प्रधान सहित महोत्सव के माता-पिता परिवार पूरणमल जैन (डीएसपी), सन्मति कुमार कोलारस आदि अनेक महानुभावों द्वारा कोटा से पधारे पंडित संजय जेवर सुनील भैया एवं विनोद, वीरेंद्र, अशोक, आनंद, मनोज, नवीन, वीरेंद्र, सुकमाल, सौरभ, कोमलप्रसाद, अमित, मनीष, राजेश आदि अनेक साधर्मियों की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर भी चर्चा की गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें