Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका खास खबर: शहर से लेकर गांव तक हर दिल को जीतने में जुटे द ग्रेट सिंधिया, धर्मपत्नी प्रियदर्शनी और बेटे महानार्यमन

रविवार, 21 अप्रैल 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जनसेवा के लिए राजनीति करने वाला सिंधिया परिवार एक बार फिर देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ हैं। देश भर की निगाहे गुना लोकसभा सीट पर टिकी हुई हैं। इधर हर जाति, वर्ग को साथ लेकर चलने वाले हर जाति को छोटे बड़े चुनाव में टिकिट देकर ताजपोशी करवाने वाला सिंधिया परिवार अपनी आन, वान, शान के लिए प्रचार में तल्लीनता से जुटा हुआ हैं। इस इलाके के लोग भली भांति जानते हैं की सिंधिया परिवार से कोई भी इस इलाके का प्रतिनिधित्व करें तो जनता का भला होता हैं। लाखों, करोड़ों की योजनाएं यही परिवार लाता हैं और यदि ऐसा नहीं हो तो पूरे पांच साल लोग एक ट्रेन को किसी भी स्टेशन पर रुकवाने तक को मोहताज हो जाते हैं। जैसा कि जनता के अनुसार बीते पांच साल में हुआ। जनता कहती हैं की उन्होंने अच्छे व्यक्ति को तो चुना था लेकिन विकास कार्य करवाने में वो सक्षम नहीं थे शायद बीजेपी ने इसी बात को ध्यान में रखकर उनको टिकिट देना उचित नहीं समझा। खैर ये जनता ही जाने लेकिन फिलहाल द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया के चुनाव लडने से जनता बेहद खुश हैं। वह पिछले चुनाव की भरपाई करते हुए अखंड विजय का आशीर्वाद सिंधिया को देने की बात कह रही हैं। इधर सिंधिया स्वयं तो एक एक व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास कर ही रहे हैं साथ ही उनकी धर्मपत्नी प्रियदर्शनी राजे, उनके पुत्र महानार्यमन सिंधिया भी बाजार से लेकर शहर और गांव तक प्रचार कर अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए कमल के फूल पर वोट मांग रहे हैं।
इस तरह जारी हैं प्रचार
इस क्षेत्र का विकास हमारी पहली प्राथमिकता: प्रियदर्शनी राजे सिंधिया
गुना- शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नि प्रियदर्शनी राजे ने किया जनसंपर्क और लोगों से किया संवाद
- 7 मई को ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील की
शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री और गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए चुनाव प्रचार इस समय जोर-शोर से चल रहा है। इसी क्रम में भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने शनिवार को पिछोर विधानसभा क्षेत्र के भौंती में पहुंचकर यहां पर जनता से संवाद किया और जनता से अपील की कि वह 7 मई को भाजपा प्रत्याशी उनके पति ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच करके वोट डालें।
भौंती में जनता से संवाद करते हुए प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता से हमारे पारिवारिक संबंध है। विकास की सोच हमारी पहली प्राथमिकता रही है। प्रियदर्शनी राज्य ने कहा कि आज से 30 साल पहले जब मेरी शादी इस क्षेत्र में हुई थी तो जब हम पिछोर और चंदेरी आते थे तो सड़कें ज्यादा अच्छी नहीं थी लेकिन अब चारों तरफ अच्छी सड़के हैं। आज मैं खुद ग्वालियर से चलकर पिछोर 3 घंटे में पहुंच गई।
इस क्षेत्र में सड़कों का जाल हो, नए अस्पताल, नए स्कूलों का निर्माण हर क्षेत्र में सिंधिया परिवार ने विकास को पहली प्राथमिकता देते हुए काम कराएं हैं। प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने अपने पति ज्योतिरादित्य सिंधिया की कार्य प्रणाली की चर्चा करते हुए कहा कि वह दिल से काम करते हैं आपको अपना मानते हैं। आपको पहली प्राथमिकता देते हैं इसलिए आप भी 7 मई को घरों से निकले और भाजपा प्रत्याशी मेरे पति के लिए वोट डालें और उनके हाथों को मजबूत करें। अपने दौरे के दौरान प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने महिलाओं से बातचीत की और उनका हाल जाना। महिलाओं की अपील करते हुए कहा कि आने वाली 7 मई को वोट डालने के लिए जरूर जाएं।
पिता के लिए महानआर्यमन का बाज़ार से लेकर गाँव तक महाकैम्पेन शुरू , महिलाएँ कर रही विजय तिलक, हर कोई मिलकर हो रहा गद 
• आदिवासीयों के घर जाकर भी लिया आशीर्वाद 
• हर कोई अपने हाथ से कुछ ना कुछ महाआर्यमन को खिलाया 
• गाँव में कर रहे नुक्कड़ सभा को सम्बोधित 
शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने लोकसभा क्षेत्र में कई महीनो से काफ़ी एक्टिव है अब उनके चुनाव प्रचार में उनके बेटे महाआर्यमन का भी खूब साथ मिल रहा है । महानआर्यमन सिंधिया ने अपना आज जनसम्पर्क कार्यक्रम की शुरुआत शिवपुरी में की, शिवपुरी के बाज़ार में वो सभी क्षेत्रवासीयों व दुकानदारो से मिले। एक एक दुकान जाकर उनसे बात की। उनसे उनके व्यापार के हाल चाल के बारे में जाना। घर घर पहुँच महिलाओं से भी बात की। महिलायें उनके आने की सूचना प्राप्त होने के बाद अपने घरों के बहार तिलक की थाली लेकर खड़ी हो गई , उनको तिलक लगा कर माताओं ने विजय भव का आशीर्वाद दिया। इसके बाद आर्यमन गंगोरा गांव में ग्रामीण के घर घर पहुँचे और सबसे वृद्घ आदिवासी बाबा के यहाँ जाकर उनसे कहा की आप सभी को संदेश दे की भाजपा को वोट देना है । आप सबसे बड़े है आपकी सब सुनेंगे।
नुक्कड़ सभा में आगामी 7 तारीख़ को बढ़ चढ़कर वोट देने की बात कही 
महानआर्यमन ने गाँव में नुक्कड़ सभा में पहुँच कहा ट्रिपल इंजन की सरकार में हमें गुना में बनानी है , एक इंजन मोदी जी का केंद्र सरकार , दूसरा इंजन मोहन यादव जी का राज्य सरकार , तीसरा इंजन ज्योतिरादित्य सिंधिया जी का गुना - शिवपुरी के लिए विकास रथ है । केंद्रीय मंत्री गाँव के बुजुर्ग आदिवासी से उनके घर जाकर मिले व कहा की आप गाँव में भाजपा को वोट देने का संदेश दे ।
शिवपुरी में कमलागंज स्थित रेजर स्ट्रीट पर पहुंचे महाआर्यमन सिंधिया
शहर में महानाआर्मन सिंधिया ने लोगों को चौंका डाला। जब ग्वालियर से आते ही वे बॉम्बे कोठी से सीधे बाजार निकल पड़े। कहीं चाय पीते लोगों से मिलते नजर आए तो कहीं 
लस्सी पीकर व्यवसाय की बातचीत की। इसी बीच शहर के कमलागंज स्थित मिराकल ब्यूटी सैलून एवम रेजर स्ट्रीट पर महाआर्यमन सिंधिया पहुंचे। रेजर स्ट्रीट के संचालक एवं इंटरनेशनल हेयर ड्रेसर सजल ढींगरा व परिजनों ने पुष्प गुच्छ भेटकर स्वागत किया। इसके साथ ही महाआर्यमन सिंधिया ने  रेज़र स्ट्रीट का बारीकी से अवलोकन किया और यहां मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। 














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129