
धमाका खास खबर: अरे साहब ये फिल्मी हीरो सचिन नहीं जो आपके मन में "नदिया के पार" वाला गीत "कौन दिशा में लेके चला रे बटुरिया"...चलने लगा, ये हैं ग्वालियर राजघराने के युवराज महाआर्यमन सिंधिया जो इन दिनों अपने पिता केंद्रीय मंत्री और गुना लोकसभा सीट से प्रत्याशी द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए वोट मांग रहे हैं
पिछोर। अरे साहब ये फिल्मी हीरो सचिन नहीं जो आपके मन में "नदिया के पार" वाला गीत "कौन दिशा में लेके चला रे बटुरिया"...चलने लगा, ये हैं ग्वालियर राजघराने के युवराज महाआर्यमन सिंधिया जो इन दिनों अपने पिता केंद्रीय मंत्री और गुना लोकसभा सीट से प्रत्याशी द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए वोट मांग रहे हैं। लगातार कैंपेन कर रहे हैं। कहीं बाटी बनाने का तरीका सीखते हुए जमीन पर बैठकर भोजन करते हैं तो अब बैलगाड़ी पर सवार होकर चर्चा में आ गए हैं। जी हां महाआर्यमन सिंधिया आज पिछोर विधानसभा नया चौराहा क्षेत्र में पहुंचे थे। जहां उन्होंने नुक्कड़ सभा ली और बाद में क्षेत्र का भ्रमण करने के लिए एक बैलगाड़ी पर सवार हो गए।इस दौरान उन्होंने बैलगाड़ी पर सवार होकर भाजपा को वोट करने की अपील की। वहीं क्षेत्रीय नेताओं ने जेसीबी से महाआर्यमन सिंधिया पर पुष्प वर्षा की।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें