गुना। "सिंधिया दिल से" गाने की धुन पर पूरा गुना लोकसभा क्षेत्र झूमता दिखाई दे रहा हैं। यहां तक की सभाओं में लोग इस गाने को फुल एंजॉय कर रहे हैं। सिंधिया का चुनावी गाना *सिंधिया दिल से* लोगों को खूब रास आ रहा हैं। बता दें की ज्योतिरादित्य सिंधिया सदैव अपने नए और अनोखे अंदाज के बारे में जाने जाते हैं। जहां एक तरफ उनके पास विकास कार्यों को लाने और उन्हें जमीनी स्तर पर लागू कराने की नीतियां हैं वहीं दूसरी ओर जनता के साथ भी उनका एक अनोखा और मजबूत रिश्ता है जिसके हर बार नए रूप देखे जाते हैं।
चुनावी संग्राम में भी इस रिश्ते का एक अलग रूप दिखा। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अप्रैल में अपना चुनावी गाना *सिंधिया दिल से* लॉन्च किया था और 10 दिनों के भीतर ही यह गाना गुना क्षेत्र में हिट हो गया है। सिंधिया जब सभाएं कर रहे हैं तो उनके साथ सारी जनता भी इस गाने पर झूम रही है और सिंधिया को अपना आशीर्वाद दे रही है। बता दें की शादी के इस सीजन में भी सिंधिया का गाना खूब प्रसिद्ध हो रहा है।सिंधिया और जनता की उनके *सिंधिया दिल से* गाने पर झूमते हुए यह स्नेहपूर्ण वीडियो जरूर देखें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें