आर्यमन सिंधिया का अलग अन्दाज़ कल आदिवासी आज जाटव समाज के व्यक्ति के घर किया भोजन
• दाल बाटी साथ में बनाई, साथ खाई
• आज बामोरी के उकावल में नुक्कड़ सभा के बाद किया भोजन
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य के बेटे महाआर्यमन सिंधिया लगातार अपने पिता के लिए जनसम्पर्क व गाँव गाँव में नुक्कड़ सभा कर रहे है । आज आर्यमन सिंधिया बामोरी के उकावल ग्राम में नुक्कड़ सभा के बाद ग्राम निवासी राम चरण जाटव के घर पहुँचे वहाँ उनके यहाँ बन रही बाटी को साथ बनाया और क्षेत्र के ग्रामीण जाटव समाज के साथ दाल बाटी खाई। महाआर्यमन को बाटी बहुत पसंद आई और चुनावी कार्यक्रमो के बीच लगी भूख में चार बाटियाँ खाई ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें