इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड सदैव समाज की सहायता और मूक पशु पक्षियों की सहायतार्थ कार्य करता आया है ,कभी श्वान को भोजन, गायों को चारा खिलाकर तो कभी गायों के गले में रेडियम बेल्ट अथवा सींग पर रेडियम पट्टी लगाकर कभी जख्मी जानवरों की चिकित्सा करवा कर इस क्लब ने मानवता का परिचय दिया है ।इनरव्हील क्लब एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है जिसका मुख्यालय इंग्लैंड के मैनचेस्टर में है,नवीन क्लब का रजिस्ट्रेशन जिस तारीख को होता है वह उस क्लब का चार्टर डे कहलाता है, इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड ने इस सत्र अपना चार्टर दिवस पक्षियों के लिए मनाया । क्लब के सदस्यों ने इस भीषण गर्मी से पक्षियों को राहत देने के लिए उनके पानी पीने के लिए मिट्टी के सकोरे अपने अपने घरों मे रखकर चार्टर डे मनाया। क्लब के इस कार्य की सराहना डिस्ट्रिक्ट 305 के साथ एसोसिएशन में भी की गई ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें