* 3000 कार्यकर्ताओं से मिले और उनके साथ फोटो खींच बनाया रिकॉर्ड
* कार्यकर्ताओं ने भरा नया जोश, चुनावी जंग के लिए दिए 7 कार्य बिंदु
* बनाया नया रिकॉर्ड, कोलारस, खरई एवं लुकवासा मंडल के 150 पोलिंग बूथ टीमों के करीब तीन हजार सदस्यों के साथ ली तस्वीरें
* कांग्रेस पर किया जमकर वार बोले, "कांग्रेस का नारा है - रोटी कपड़ा और मकान, सारा धन अपने नाम"
कोलारस। 02 अप्रैल 2024। चुनावी संग्राम में अपना वर्चस्व स्थापित करते हुए केंद्रीय मंत्री और गुना लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया आज कोलारस विधानसभा पहुंचे जहां उन्होंने 3 मंडल - कोलारस, खरई और लुकवासा के 150 पोलिंग बूथ के करीब 3 हज़ार सदस्यों के साथ बैठक की।
यह बात तो सब मानते है कि सिंधिया अपने अंदाज और भाषण से हर सभा को खास बना देते हैं। यही काम उन्होंने आज भी किया जब उन्होंने पोलिंग बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद के दौरान अपना एक नया स्टाइल दिखाया। कार्यकर्ताओं से बात करते हुए उन्होंने सभी को 7 प्रमुख बिंदुओं पर काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने बोला की लाभार्थियों से जुड़ना है, अपने अंदर जीत की भूख पैदा करनी है, हर बूथ पर 370 वोट की बढ़ोतरी लानी है और मतदाताओं से मजबूत संबंध बनाना है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कहा कि "विधानसभा चुनाव में आप सब ने बहुत मेहनत की है पर वो कहते है न की 'ये तो बस अंगड़ाई है, असली लड़ाई अभी बाकी है।' इसीलिए आपको अपनी मेहनत को बनाए रखिए और मोदी जी के हाथों को मजबूत करिए।"अपने संबोधन में जहां उन्होंने एक तरफ मोदी सरकार की प्रमुख उपलब्धियों के बारे में बात की वहीं कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, "कांग्रेस आज राम लीला मैदान में रैली कर रही है, पर यही कांग्रेस राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान नही गई। कांग्रेस के एक सदस्य के नाम में भी "सीता राम" है पर वो भी प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हुए। इसीलिए यह सत्य की असत्य के विजय की और धर्म की अधर्म पर जीत की लड़ाई है, जिसे हमें हर हाल में जीतना है।"अपने वार को जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि "कांग्रेस का नारा था "रोटी कपड़ा और मकान" पर इसका असली मतलब था "रोटी,
जहां एक तरफ उनके संबोधन को सभी कार्यकर्ताओं ने दिल लगाकर सुना वहीं सभी कार्यकर्ताओं की खुशी दोगुनी हो गई जब मंत्री सिंधिया स्वयं करीब तीन हजार कार्यकर्ताओं से मिले और हर एक पोलिंग बूथ के साथ फोटो खींचा उन्होंने एक खास रिकॉर्ड बनाया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें