Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका न्यूज: नगर के टेकरी, सदर बाजार, सराफा बाजार में टीम लेकर निकले सीएमओ

शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नगर पालिका परिषद शिवपुरी के सीएमओ केएस सगर ने अपनी टीम के साथ 
आज दिनांक 05.04.2024 को विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। निर्देशित किया।
आज दिनांक 05.04.2024 को सुबह 8 बजे से सीएमओ द्वारा वार्डो का निरीक्षण किया गया जिसमें उनके साथ निकाय के निम्नलिखित अधिकारी, कर्मचारी, श्री सचिन चौहान सहायक यंत्री, सहायक यंत्री श्री सतीष निगम, कार्यालय अधीक्षक श्री अब्दुल अकबर कुरैशी, स्वच्छता निरीक्षक श्री योगेश शर्मा, उपयंत्री श्री जितेन्द्र परिहार, उपयंत्री श्री रामवीर शर्मा, उपयंत्री श्री हितेश श्रीवास्तव, उपयंत्री पंचवेदी, श्री सक्सेना राजस्व निरीक्षक श्री सुधीर मिश्रा प्रोजेक्ट हेड डिवाईन श्री विश्वजीत तिवारी, धर्मेन्द्र कौरव श्री जितेन्द्र तोमर एवं सफाई मेट अजय धोलपुरिया., सफाई दरोगा श्री दुर्गा खरे व गांधी पार्क जल प्रभारी के साथ वार्ड क्रमांक 04,05,06 में पेयजल व्यवस्था, लाईट व्यवस्था एवं सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया आज सुवह भ्रमण की अम्बेडकर पार्क नवग्रह मंदिर के पास से की।
गांधाी पार्क की टंकी पर एकत्रित अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि जलकर का तीन माह से 06 माह के बिल जनरेट करने हेतु बिल प्रभारी को बताया गया कि ऐसे बकाया बिल जो कि 01 साल से ज्यादा समय से बिल राशि जमा नही कर रहे है उनकी सूचि 03 दिवस में तैयार कर मुझे प्रस्तुत करें गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए समस्त क्षेत्रों में पर्याप्त जल प्रदाय किया जायें तथा ऐसे क्षेत्र जहॉ पानी पर्याप्त नही पहुच पा रहा है उन क्षेत्रों की सूची तैयार कर वहॉ पानी की व्यवस्था की जायें खराब मोटरे को आगामी 24 से 48 घण्टें में ठीक किया जायें। वार्डो में समुचित सफाई तथा लाईट व्यवस्था रहे इसके लिए सफाई दरोगा एवं लाईट प्रभारी को निर्देश दिये गयें। 
1. वार्ड क्रमांक 04 में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि 01 माह से पानी के लीकेज की समस्या विधादेवी हॉस्पीटल के पास बाली गली का निराकरण करने हेतु उपयंत्री को निर्देश दिए गए एवं समस्या का निराकरण कर रिर्पोट प्रस्तुत करने हेतु बोला गया। कॉम्पलेक्स पर सफाई व्यवस्था को देखा गया एवं कॉम्पलेक्स के आस-पास जाली लगाकर पेड लगाने हेतु निर्देश लिए गये जिससे उक्त स्थल पर साफ-सफाई के साथ व्यूटिफिकेशन भी रहे एवं सुदरता बनी रहे।  
वार्ड क्रमांक 04 में मण्डी के पास में अतिक्रमणकर्ताओं ने जाली लगाकर अतिक्रमण कर रखा था, जिसकों सफाई दरोगा एवं कर्मचारियों को निर्देशित कर तत्काल अतिक्रमण हटाया गया एवं उक्त स्थल पर सभी रहवासियों को निर्देशित किया गया कि अतिक्रमण न करें अतिक्रमण करने पर चालानी कार्यवाही की जावेंगी। 
2.      वार्ड क्रमांक 05 में सभी टेंलरों के सामने गंदगी मिली जिसकों देख उन्हे अंतिम चेतावनी दी गई अगली बार निरीक्षण के दौरान गंदगी पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ चालानी कार्यवाही की जावेगी एवं फल-फ्रूट बिक्रेताओं को पॉलीथिन का उपयोग न करने हेतु समझाईस दी गई।
3.      वार्ड क्रमांक 05 में न्यू ब्लॉक पर बने वाटर कूलर खराब पाया गया वाटर कूलर को चालू करने हेतु सहायक यंत्री को निर्देशित किया गया जिससे उक्त स्थल पर आ रहे आमनागरिकों को पानी की समस्या से निजात मिल सकें। 
4. वार्ड क्रमांक 05 में नाली के अंदर डले पाईपों को हटाकर प्रतिदिन नियमित साफ-सफाई करने हेतु श्री धोलपुरिया को निर्देशित किया गया एवं नाली के ऊपर बने चबूतरों को हटाने के निर्देश दिए गयें एवं टेकरी पर स्थित शौचालय को दुरूष्त करने एवं नियमित साफ-सफाई करने हेतु बोला गया। 
5. वार्ड क्रमांक 05 में प्रगति बाजार पर रोड बनाने के निर्देश संबंधित ठेकेदार को दिए जिससे नागरिकों को परेशानियों का सामना न करना पडे, एवं सुनार गली में पेचवर्क का कार्य होना है जिस हेतु भी संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए। 
6. वार्ड क्रमांक 06 में हलवाई के द्वारा नाली में चासनी डाली जा रही थी उन्हे अंतिम चेतावनी देकर समझाया गया कि आगे निरीक्षण के दौरान गंदगी पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ 5000/- रूपये से लेकर 10000/- रूपये तक का चालानी कार्यवाही की जावेगी। एवं कष्टम गेट रोड सीताराम मंदिर के पास में नगर पालिका के बोर स्टाटर से घर का पानी भरा जा रहा था व घर की लाईट जलाई जा रही थी जिसे हेतु संबधित मकान मालिक को नोटिस देने एवं पम्प अटंेडर रखने हेतु निर्देश दिए गयें।
4. वार्ड क्रमांक 06 में सीताराम मंदिर गली में पाईप लाईन जोडने हेतु संबंधित जल प्रदाय प्रभारी को निर्देशित किया गया एवं की गई कार्यवाही की रिर्पोट 07 दिवस में देने हेतु निर्देशित किया गया। 
5. वार्ड क्रमांक 06 में नाई की बगिया में पाईप लाईन का मिलान करने हेतु संबंधित प्रभारी को निर्देश दिए गयें। 
6. निरीक्षण के दौरान तिकोनिया पार्क स्थित पार्क में मतदाता जागरूकता, मतदान करने एवं स्वच्छता करने हेतु शपथ ग्रहण किया गया एवं मेरे द्वारा निरीक्षण के दौरान प्रत्येक वार्ड के सभी नागरिकों को 100 प्रतिशत मतदान करने हेतु आग्रह किया गया। एवं मतदान करने हेतु जानकारियॉ दी गई। 
7. वार्ड निरीक्षण में जा रहे समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी निर्देशित किया गया कि मेरे प्रतिदिन निरीक्षण के दौरान जो अव्यवस्थायें एवं वार्ड में कमियॉ आ रही है उनका निराकरण करते चले मेरे द्वारा सप्ताह के लास्ट में समीक्षा की जावेगी उक्त समीक्षा में किसी भी अधिकारी/कर्मचारी द्वारा कार्य पूर्ण नही किया गया तों संबंधित के खिलाफ बैधानिक कार्यवाही की जावेगी।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129