करैरा। कडी मेहनत लगन से हर मंजिल पा सकते है यही कर दिखाया है करैरा की होनहार छात्रा मुस्कान झा ने कक्षा दसवीं में 92.प्रतिशतअंक प्राप्त कर नगर का नाम रोशन किया है आईटीबीपी के पास रहने वाले श्री गजेन्द्र झा श्रीमती सुनीता झा की पुत्री मुस्कान ने कक्षा 10 के छात्रा के रूप में 500 में से 460 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
मुस्कान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता बहिन और अपने गुरुजनों को दिया है
मुस्कान आगे चलकर प्रशासनिक अधिकारी बन सेवा करना चाहती हूं। रोहित ओझा पुत्र सोनू ओझा अमोला वाले ने कक्षा 10 में 500 में से 432 अंक 86%अंक प्राप्त किए
काजल ओझा पुत्री गणेश ओझा ग्राम नारही (हाल निवास नया अमोला) बेटी ने कक्षा 12 में 500 में से 410अंक 82% अंक प्राप्त किए बेटी को बधाई एवम शुभकामनाएं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें