शिवपुरी। शहर के जाने माने बीजेपी नेता धेर्यवर्धन शर्मा सहित कुछ अन्य लोगों पर कृषि भूमि स्थित ग्राम राजपुरा हल्का छावनी, जिला शिवपुरी में से कूट-रचित दस्तावेज तैयार कर रजिस्टर्ड विक्रय पत्र संपादित होने का मामला सामने आया हैं। जिसे लेकर प्रार्थी बाबूलाल कुशवाह पुत्र देवलाल कुशवाह, निवासी नबाव साहव रोड शिवपुरी ने इन सभी पर आपराधिक कार्यवाही संस्थित करने की मांग कोतवाली पुलिस को आवेदन देकर की हैं। जो शिकायत पुलिस से की गई वह इस प्रकार हैं।
नगर निरीक्षक महोदय पुलिस आरक्षी केन्द्र कोतवाली शिवपुरी जिला-शिवपुरी म.प्र.
विषय :- प्रार्थी के स्वामीस्वत्त की कृषि भूमि स्थित ग्राम राजपुरा हल्का छावनी, जिला शिवपुरी में से कूट-रचित दस्तावेज तैयार कर रजिस्टर्ड विक्रय पत्र संपादित होने पर नरेन्द्र कुशवाह पुत्र राम लाल कुशवाह, निवासी शिव कॉलोनी शिवपुरी, धेर्यवर्धन शर्मा पुत्र नारायण दास शर्मा, निवासी राघवेन्द्र नगर शिवपुरी, चंद्रेश चतुर्वेदी पुत्र शिवचरणलाल चतुर्वेदी, निवासी ई.डब्लू.एस. 53. इंद्रा नगर हाउसिंग बोर्ड तथा विद्याशंकर पुरोहित पुत्र नारायणदास पुरोहित, निवासी-काली पहाडी, पिछोर, जिला-शिवपुरी के विरूद्ध आपराधिक कार्यवाही संस्थित करने बावत ।
श्रीमान महोदय,
सेवा में उपरोक्त विषयांतर्गत निम्न लिखित आवेदन प्रार्थी बाबूलाल पुत्र स्वः श्री देवलाल कुशवाह की ओर से निम्न प्रस्तुत है :-
1. यह कि, प्रार्थी तथा उसके परिवारजन के स्वामी स्वत्त की कृषि भूमि सर्वे कमांक-169 तथा 170 ग्राम राजपुरा हल्का छावनी परगना व जिला शिवपुरी में स्थित है। प्रार्थी तथा उसके परिवारजनों के नाम से उक्त सर्वे न. की भूमि अलग-अलग हिस्सा अनुसार खसरे में अंकित है।
2. यह कि, प्रार्थी के ताऊ मोहनलाल कुशवाह पुत्र श्री खूबीराम कुशवाह निवासी-शिवपुरी द्वारा अपने जीवनकाल में 6400 वर्गफीट भूमि नरेन्द्र जैन पुत्र रामलाल जैन, निवासी महल कॉलोनी शिवपुरी को जरिये रजिस्टर्ड विक्रय पत्र कमांक-2306 दिनांक-15.03.2005 के माध्यम से सब-रजिस्ट्रार कार्यालय शिवपुरी में पंजीकृत होकर विकय की थी। भूमि की पैमाईश लंबाई पूर्व से पश्चिम तक 256 फीट तथा चौडाई उत्तर से दक्षिण तक 25 फीट है। जिसकी चतुरसीमा इस प्रकार थी की पूर्व में बाईपास रोड, उत्तर में भूमि विक्रेता, दक्षिण में भूमि टुडा व अनवानलाल तथा पश्चिम में भूमि नरेन्द्र जैन केता की थी। उक्त भूमि नरेन्द्र जैन ने पश्चिम में स्थित अपनी निर्माणाधीन कॉलोनी के रास्ते के लिये कय की थी तथा विकय पत्र के उपरांत से उसका उपयोग रास्ते के रूप में आजतक किया जाता है।
श्री वीरेन्द्र रघुवंशी पूर्व विधायक के निवास जाने के लिये भी उक्त रास्ते का ही उपयोग किया जाता है।
यह कि, उक्त रजिस्टर्ड विकय पत्र के बाद विकीत भूमि 6400 वर्गफीट पर राजस्व कागजात पर खसरा में नरेंद्र जैन पुत्र रामलाल जैन, निवासी महल कॉलोनी शिवपुरी का नाम अंकित हो गया था जो वर्ष 2015-16 के खसरा में लगातार अंकित रहा। इसी बीच नरेंद्र पुत्र रामलाल कुशवाह ने अपना नाम कूट-रचित दस्तावेज तैयार कर तहसील कार्यालय शिवपुरी से दुरभी संधि करते हुये अंकित करा लिया तथा खसरे में नरेंद्र जैन पुत्र रामलाल जैन की जगह नरेंद्र पुत्र रामलाल कुशवाह का नाम वर्ष 2017-18 में अंकित हो गया। कूट-रचित दस्तावेज तैयार कर खसरे में की गई फर्जी प्रविष्टि के आधार पर नरेंद्र कुशवाह ने अपने पूर्व आधार कार्ड क्रमांक-874416725126 में नरेंद्र कुशवाह पुत्र रामचरण कुशवाह नाम को संशोधित कराते हुये नरेंद्र पुत्र रामलाल कुशवाह अंकित करा लिया और कूट-रचित आधार कार्ड के आधार तथा खसरे में फर्जी पृविष्टि के आधार पर प्रथक-प्रथक दो रजिस्टर्ड विक्रय पत्र कमांक एम.पी.392922024ए1111701 तथा एम.पी.392922024ए1111710 दिनांकित-29.01.2024, सब रजिस्ट्रार कार्यालय शिवपुरी में पंजीकृत कराकर धेर्यवर्धन शर्मा पुत्र नारायण दास शर्मा को विक्रय कर दिया। उक्त दोनो रजिस्टर्ड विकय पत्र में साक्षी के रूप में चंद्रेश चतुर्वेदी पुत्र शिवचरणलाल चतुर्वेदी तथा विद्याशंकर पुरोहित पुत्र नारायणदास पुरोहित ने हस्ताक्षर किये है। जबकि भौतिक रूप से मौके पर कोई भी भूमि नरेंद्र पुत्र रामलाल कुशवाह के नाम मौजूद नहीं है, इस प्रकार उक्त लोगो द्वारा शासकीय दस्तावेज में कूट-रचना करते हुये, कूट-रचित आधार कार्ड व खसरे प्रविष्टि के आधार पर फर्जी रजिस्टर्ड विक्रय पत्र सम्पादित करा लिये है जो आपराधिक कृत्य है।
यह कि, नरेंद्र कुशवाह, धेर्यवर्धन शर्मा, चंद्रेश चतुर्वेदी तथा विद्याशंकर पुरोहित, द्वारा आपस में दुरभि संधि कर शासकीय दस्तावेज में कूट-रचना करते हुये, उनको असल के रूप में इस्तेमाल कर धोखाधडी का आपराधिक कृत्य कारित किया है।यह कि, प्रार्थी द्वारा उक्त फर्जी रजिस्टर्ड विक्रय पत्र सम्पादन की जानकारी होते ही अपने परिजनों के साथ एक आपत्ति दिनांक 07.02.2024 को श्रीमान तहसीलदार, तहसील शिवपुरी को प्रस्तुत की है। उक्त व्यक्ति फर्जी रजिस्ट्री के आधार पर अवैधानिक रूप से प्राथी व उसके परिवारजनों की भूमि पर कब्जा करना चाहते है।अतः आवेदन प्रस्तुत कर निवेदन है कि, उक्त लोगों के विरूद्ध आपराधिक कार्यवाही संस्थित करने की कृपा करें।
संलग्नः
1. रजिस्टर्ड विकय पत्र क्रमांक-2306 दिनांक 15.03.2005
2. खसरा वर्ष 2015-16
3. खसरा वर्ष 2017-18
4. रजिस्टर्ड विकय पत्र कमांक एम.पी.392922024ए 1111701 दिनांकित 29.01.2024
5. रजिस्टर्ड विक्रय पत्र कमांक एम.पी.392922024ए1111710 दिनांकित-29.01.2024
6. आपत्ति दिनांक 07.02.2024
7. आधार कार्ड क्रमांक-874416725126 में नरेंद्र कुशवाह पुत्र रामचरण कुशवाह
8. आधार कार्ड क्रमांक-874416725126 में नरेंद्र कुशवाह पुत्र रामलाल कुशवाह
दिनांक-10.04.2024
स्थिान-शिवपुरी
प्रार्थी बाबूलाल कुशवाह पुत्र देवलाल कुशवाह, निवासी नबाव साहव रोड,

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें