शिवपुरी। लोकसभा सागर कलस्टर प्रभारी व पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा
बीती रात ब्राह्मण समाज के होली मिलन समारोह में शामिल हुए। मंच पर बीजेपी के गुना लोकसभा प्रत्याशी एवम केंद्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया, वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी सहित ब्राह्मण समाज के प्रमुख मोजूद थे। डॉक्टर मिश्रा ने अपने ओजस्वी भाषण में गुना-शिवपुरी लोकसभा से प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया को जिताने की अपील करते हुए कहाकि सिंधिया जी के दिल में गुना -शिवपुरी के लोग बसते है उन्हें यहां से प्यार है यही कारण है कि उन्होंने यही से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। डॉ मिश्रा ने कहा कि जब चुनाव समिति की बैठक हुई तो सिंधिया जी को ग्वालियर, मुरैना,भोपाल से लड़ाने के लिए मांग उठी। सब चाहते थे कि महाराज साहब उनकेक्षेत्र से चुनाव लड़े भारी दवाब था लेकिन सिंधिया जी संकल्पित रहे कि वह गुना -शिवपुरी से ही चुनाव लड़ेंगे और बोले वहां मेरे प्राण बसते हैं। आप समझिए कि आप लोगो के साथ सिंधिया जी का कितना दिली लगाव है। मुझे भी पता है कि गुना-शिवपुरी उनके दिल में बसता है।
इस चुनाव में जनता सनातन विरोधियों को सिखाएगी सबक
डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस व उनके सहयोगी दल सनातन धर्म को बदनाम करने वउसे कमजोर करने के लिए कितने भी षड्यंत्र कर ले इस चुनाव में जनता इन सनातन विरोधियों को सबक सिखा देगी। उन्होंने कहा कि अब देश मे तुष्टिकरण की राजनीति नहीं चलने वाली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उनके सहयोगियों का सनातन विरोध तो जग जाहिर है। उन्हें तो हमारी गो माता से लेकर राम मंदिर तक सभी मे खोट नज़र आता है। उन्हें केवल सनातन धर्म ही बुराई दिखती है बाकी किसी धर्म में उन्हें कोई बुराई नज़र नही आती है। कांग्रेस के नेता तुष्टिकरण कि राजनीति किस हद तक करते है यह चचा जान दिग्विजय सिंह के कारनामो से ही जाना जा सकता है। इन्हें तो पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी काजी साहब जिंदाबाद सुनाई देते है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें