शिवपुरी। गुना लोकसभा से प्रत्याशी द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया की धर्मपत्नी सोमवार को प्रचार अभियान पर निकलीं। जिले के दूरस्थ खोड़, पिछोर और खनियाधाना में उन्होंने मातृशक्ति सम्मेलन में भाग लिया इसी बीच जब एक सम्मेलन के दौरान पिछोर की मातृ शक्ति व भाजपा महिला कार्यकर्ताओं के संग स्वागत गीत मेंप्रियदर्शनी राजे सिंधिया झूमती दिखाई दीं।आज उन्होंने पहले रास्ते में काफिले को रूकवाया और खुद भोंती के बाजार में व्यवसाई, युवाओं के बीच जा पहुंची। फिर साड़ी खरीदी तो समोसों का स्वाद भी चखा।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें