Responsive Ad Slot

Latest

latest

राधा रानी सेवा समिति का आठवां ऐतिहासिक विशाल भंडारा गोवर्धन धाम में हर्ष उल्लास के साथ संपन्न

गुरुवार, 4 अप्रैल 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। राधा रानी सेवा समिति  शिवपुरी वालों का आठवां विशाल ऐतिहासिक भंडारा गीता भवन,गोवर्धन धाम मथुरा में अमरनाथ जी की तर्ज पर संपन्न हुआ, भंडारे में छप्पन भोग, महा अभिषेक, कृष्ण विग्रह दर्शन, रासलीला, होली महोत्सव, कन्या पूजन मना कर सामुहिक भोज का आयोजन किया
(राधा रानी सेवा समिति द्वारा गोवर्धन में फाग महोत्सव मनाते हुए)
गया। भंडारा स्थल गीता भवन दानघाटी गोवर्धन पहुंचने के लिए समिति द्वारा बसों की व्यवस्था ,आवास व्यवस्था की गई थी।शिवपुरी से पधारे हजारों भक्तों द्वारा लगातार प्रसाद वितरण में शिवपुरी की मशहूर चाट, मिष्ठान ,शेक,तंदूरी रोटी ,दाल
(प्रसादी वितरण करते हुए राधा रानी सेवा समिति के कर्मठ सदस्य)
मखानी ,सेव भाजी ,पाव भाजी, बिस्कुट,जलेबी, इमरती ,बालूशाही,खमन,दिल जानी, इडली सांभर  बड़ा,पेठा,कलाकंद,रस गुल्ला ,कड़ी कचोरी,बेड़ई सब्जी ,छोले चावल ,चना हलवा ,इटली सामर ,
(गोवर्धन में रास लीला न हो ऐसा कैसे हो सकता हैं)
आलू बड़ा,पुंगा,फ्राइमस ,दही बड़े, चिप्स,दाल बाटी,बूंदी के लड्डू, सेव बूंदी ,पूरी सब्जी ,समोसा,
(हाथ ठेले से से श्रम करते हुए समिति के सदस्य भक्त जन)
पापड़ी चाट ,कढ़ी चावल ,गुजिया, चाय ,बिस्किट, पानी टिक्की ,जलजीरा, डोसा सांभर, इत्यादि
स्वादिष्ट व्यंजनों को गिरराज धाम पधार रहे देश-विदेश मध्य प्रदेश एवं अन्य प्रांतों के भक्तजनों को

श्रद्धा पूर्वक विनम्रता से वितरण किया गया। इस अवसर पर विशेष रुप से सर्वश्री   विश्व विख्यात
(राधा रानी सेवा समिति द्वारा आयोजित भंडारे में कन्या पूजन करने के उपरांत वस्त्र भेंट करते हुए समिति के सम्माननीय सदस्य गण)
भागवत आचार्य श्री कौशिक जी महाराज,
(भगवान कृष्ण की कर्मभूमि गोवर्धन जी के पावन धाम में जयकारा लगाते हुए शिवपुरी के सम्मानीय समिति के प्रमुख सदस्य गण)
श्री जगदीश श्रीवास्तव जी संचालक गिरिराज धाम, संत श्री हरि ओम महाराज (रमन रेती), 1008 श्री अवधेशानंद जी, बंसी महाराज, धर्मेंद्र कौशिक
(शिवपुरी वालों के भंडारे में तंदूरी रोटी दाल मखनी, सेव भाजी प्रकार की चाट वितरण करते हुए)
महाराज, धीरज शास्त्री जी सहित हजारों शिवपुरी वासी की उपस्थिति में भव्य आयोजन सफल हुआ। राधा रानी सेवा समिति ने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोगियों का आभार जताया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129