* कार्यकर्ताओं को कहा, *आलू- पूड़ी और हलवा खा के चुनाव नहीं जीते जाते। संघर्ष करिए और जीत की भूख के साथ 400 पार का लक्ष्य प्राप्त करना है।
* गर्मी को मात देने के लिए दी कार्यकर्ताओं को टिप, अपनी जेब से प्याज निकालकर बोले, *प्याज को हमेशा रखो पास, पुराने नुकसे ही आते हैं काम
* अपनी आजियाम्मा को किया याद, बोला *उनका ही खून, उनका ही चेहरा और अब उनका ही चिन्ह आपको चुनना हैं।
खनियाधाना। 03 अप्रैल 2024। गुना लोकसभा में अपनी पकड़ को बढ़ाते हुए आज केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया खनियाधाना पहुंचे जहां उन्होंने खनियाधाना, बामोर कलां और मायापुर मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।कार्यक्रम के दौरान वह एक विशेष अंदाज में नजर आए। उन्होंने सर्व प्रथम कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने के लिए अटल बिहारी वाजपेई जी के *अंधेरा झटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा* का नारा लगाया और हर बूथ पर 400 पार के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।इसी के साथ उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को *भय और भूख* का मंत्र दिया जिससे हर कार्यकर्ता को जीत के लिए भूखा रहना चाहिए। उन्होंने अपने अंदाज में उदाहरण देते हुए बोला की *आलू पूड़ी और हलवा खा के चुनाव नहीं जीते जाते। हर दिन एक रोटी काम खाइए, जीत की भूख बनाए रखिए और तब तक मत रुकिए जब तक 400 पार का लक्ष्य पूरा न हो जाए।चुनावी मैदान में कांग्रेस पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि, *विधानसभा चुनाव में आप सब के जोश और होश से कांग्रेस बेहोश हो गई थी और लोक सभा चुनाव में भी हमें पूरी मेहनत करनी है ताकि कांग्रेस होश में न आ पाए।इसी के साथ उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनावी संग्राम में लड़ते रहने के लिए टिप्स भी दिए जहां उन्होंने बोला की, *जब मेरी आजीअम्मा चुनाव में आती थी तो वह बस एक गमछा लेकर आती थी। पुराने नुखसे बहुत काम आते है - इसीलिए हमेशा अपनी जेब में मैं प्याज रखता हूं।भाषण में उन्होंने यह भी कहा की वह सभी कार्यकर्ताओं के लिए हमेशा खड़े रहेंगे और सबके साथ मिलकर प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश के कमल का फूल खिलाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें