शिवपुरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो की छात्र हितों की लड़ाई के साथ-साथ राष्ट्रहित में कार्य कर रहा है विद्यार्थी परिषद छात्रहितों की चिंता तो करता ही है व राष्ट्रहित में भी छात्र शक्ति कार्य करें इसके लिए सदैव तत्पर रहता है विद्यार्थी परिषद के मध्यभारत प्रांत कार्यकारिणी सदस्य गौरव राजपूत ने कहा कि आगामी चुनाव में शत प्रतिशत मतदान और राष्ट्रहित में मतदान अति आवश्यक है राष्ट्रहित में मतदान भारत की सुरक्षित भविष्य का आधार है उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए विद्यार्थी परिषद पूरे देश भर में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहा है अलग-अलग स्थान पर जाकर अलग-अलग तरीके से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता लोगों से संपर्क कर अधिक से अधिक मतदान करने का आग्रह कर रहे हैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी जिले द्वारा पूरे जिले भर में लोकतंत्र जागरण यात्रा के नाम से वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर यात्रा निकाली जा रही है परिषद की लोकतंत्र जागरण यात्रा खनियाधाना, मोहारी ,गूडर खोड़ गांव में पहुंची जहां यात्रा के साथ कार्यकर्ताओं ने ग्राम वासियों के साथ अलग-अलग स्थान पर संपर्क किया और मतदान प्रतिशत बढ़ाने का आग्रह किया यात्रा खनियाधाना नगर के स्कूल और महाविद्यालय में भी पहुंची जहां उन्होंने छात्र-छात्राओं से शत प्रतिशत मतदान करने के लिए उनको प्रेरित किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें