
पीठासीन अधिकारी लाए अव्वल नंबर तो हुए पुरस्कृत
शिवपुरी। 27.04.2024। लोकसभा निर्वाचन के पीठासीन अधिकारी, p1, P2, P3 की द्वितीय एवं अंतिम प्रशिक्षण की दोपहर की पाली का आयोजन 2 बजे से 5 बजे के बीच हुआ, जिसमें ट्रेनिंग के बाद सभी प्रशिक्षणार्थियों का 95 अंकों का एक पेपर हुआ, जिसमें 95 में से 94 अंक लाकर कांति प्रजापति टेक्निकल एजुकेशन को प्रथम स्थान, श्री अनिल कुमार शर्मा cm राइस स्कूल नरवर को 95 में से 94 अंक के साथ द्वितीय स्थान एवं ममता शर्मा शिक्षा विभाग को 91 अंक लाने पर तृतीय स्थान आने पर सभी को पुरस्कार प्रदान किया गया। ज्ञात रहे उक्त परीक्षा वाला यह ऐप विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर, हाई स्कूल नारही के प्राचार्य श्री सुनील कुमार चौरसिया द्वारा बनाया गया है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें