शिवपुरी। श्री नेमिनाथ पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की वेदी शिलान्यास का कार्यक्रम संपन्न हुआ। 16 अप्रैल से 21 अप्रैल तक होने जा रहे श्री नेमीनाथ पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का आज गांधी पार्क के विशाल मैदान में वेदी शिलान्यास का कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रतिष्ठा महोत्सव की संपूर्ण विधि जबलपुर से आए डॉक्टर बाल ब्रह्मचारी मनोज भैया जी जबलपुर के माध्यम से कराई जा रही है। नगर के अनेक महानुभवों ने पधार कर वेदी पर ईंट समर्पित की एवम शिलान्यास विधि में भाग लिया। इस अवसर पर श्री सुरेश चंद जी अध्यक्ष शांतिनाथ जिनालय पूरणमल जी माता पिता परिवार आर के जैन ग्रामीण बैंक महेंद्र जी रावत संजीव जी माणिक राजेंद्र जी सुकमाल जी जयकुमार जी अशोक जी मनोज जी मनीष जी एवम अनेक बहिन भाई उपस्थित रहे। ज्ञातव्य है पंचकल्याणक हेतु विशाल पांडाल का निर्माण भी प्रारंभ हो चुका है। वहीं बीते रोज शिवपुरी विधायक श्री देवेंद्र कुमार जी जैन पत्ते वाले शिवपुरी द्वारा पत्रिका का विमोचन किया गया एवम उनको समिति द्वारा आमंत्रण दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें