Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका पुलिस की डायरी: रन्नौद पुलिस ने चोरी का ट्रेक्टर दस घंटे में किया बरामद

गुरुवार, 25 अप्रैल 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। एसपी अमन सिंह के निर्देशन में जिले की पुलिस लगातार सफलता प्राप्त कर रही हैं। इसी क्रम में गुरुवार की पुलिस की डायरी से निम्न सफलता निकलीं। 
*शिवपुरी पुलिस द्वारा चोरी की घटना का किया पर्दाफास, पुलिस थाना रन्नौद द्वारा चोरी गये ट्रेक्टर ट्राली को मात्र 10 घण्टे में बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार 
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ जी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं एसडीओपी अनुभाग कोलारस श्री विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना रन्नौद द्वरा चोरी की बारदात का घटना के मात्र 10 घंटे मे खुलासा करते हुये चोरी गये माल मश्रुका को बरामद करने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता हांसिल की है।
दिनाँक 24.04.2024 को पुलिस थाना रन्नौद पर फरियादी सुनील उर्फ भल्लू पुत्र अजबसिंह दांगी उम्र 32 साल नि. ग्राम बीजरी थाना रन्नौद ने ग्राम पचावली से नीले रंग का स्वराज ट्रेक्टर व ट्राली चोरी होने की रिपोर्ट की थी फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध क्रं. 87/24 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया । दौराने विवेचना वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर 10 घण्टे में चोरी गये नीले रंग के स्वराज ट्रेक्टर व ट्राली को बरामद कर आरोपी लल्लो गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है ।
बरामद मसरूका ट्रेक्टर ट्राली कीमती - 800000 लाख रूपये
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रन्नौद उप निरीक्षक अरविन्द सिंह चौहान, सउनि संदीप कुजूर आर 930 मंजीत मलिक, आर. 846 महेश पटेलिया आर. 1086 राजवीर आर. 524 गोरीश ओझा की सराहयनीय भूमिका रही है ।
*थाना सतनवाङा पुलिस द्वारा जिला बदर के आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी को जे.आर. पर न्यायालय शिवपुरी पेश किया गया 
आगामी लोकसभा चुनाव वर्ष 2024 को दृष्टिगत रखते हुए थाना सतनवाडा जिला शिवपुरी द्वारा दुराचारी अनावेदक गोलू परमार पुत्र होतम सिंह परमार उम्र 28 साल नि. सतनवाडा कलां थाना सतनवाडा जिला शिवपुरी म.प्र. के विरुद म. प्र. सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा-5(क) एवं (घ) के अन्तर्गत जिले से निष्कासन ( जिला बदर ) कार्यवाही करने वावत प्रतिवेदन पुलिस अधीक्षक महोदय जिला शिवपुरी के माध्यम से न्यायालय कलेक्टर एंव जिला मजिस्ट्रेट शिवपुरी की ओर भेजा गया था जो न्यायालय कलेक्टर एंव जिला मजिस्ट्रेट शिवपुरी के प्रकरण क्रमांक/0019/जि.बदर/2024/319 शिवपुरी दिनाकं 12.04.2024 को आरोपी गोलू परमार पुत्र होतम सिहं परमार उम्र 28 साल निवासी ग्राम सतनवाडा कलां थाना सतनवाडा जिला शिवपुरी का जिला बदर आदेश पारित किया गया था, उक्त आदेश की तामीली गोलू परमार को कराकर जिले की सीमा से बाहर किया गया था।
इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड जी के आदेश से अति0 पुलिस अधीक्षक  शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजय चतुर्वेदी के कुशल मार्गदर्शन में जिला बदर कराये गये आरोपियों को आदेश का उल्लघंन करते हुए पाये जाने पर कार्यवाही करने हेतू आदेशित किया गया था इसी तारतम्य में सतनवाडा थाना प्रभारी उनि राज कुमार सिहं चाहर द्वारा आज दिनांक 25.04.2024 को मुखविर की सूचना पर जिला बदर के आरोपी गोलू परमार पुत्र होतम सिहं परमार उम्र 28 साल निवासी ग्राम सतनवाडा कलां थाना सतनवाडा जिला शिवपुरी को ग्राम सतनवाडा कलां से जिला बदर का उल्लघंन करने पर धारा 188 भादवि. 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। आरोपी को जे. आर. पर माननीय न्यायालय शिवपुरी पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सतनवाडा उनि राज कुमार सिंह चाहर, सउनि बृजेन्द्र कुमार पाठक, प्रआर.571 भगवान लाल, आर. 1034 दीपक किरार, आर. 1008 रामप्रकाश, आर. 352 महेश कुमार का सराहनीय योगदान रहा है।
 *थाना बामौरकलां पुलिस द्वारा बामौरकलां से लापता बालिका को किया दस्‍तयाब
थाना बामौरकलां पर दिनांक 22.04.2024 को दोपहर 2 बजे पटपरा मोहल्‍ला बामौरकलां की रहने वाली नाबालिग बालिका की परिजनों द्वारा गुम होने की सूचना पर से थाना बामौरकलां पर अप0क्र0 64/2024 धारा 363 आईपीसी का प्रकरण कायम कर तत्‍काल विवेचना प्रारंभ की गयी। एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड एवं श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री संजीव मूले के निर्देशन में एसडीओपी महोदय पिछोर श्रीमान् प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बामौरकलां उनि0 नीतू सिंह धाकड एवं उनकी टीम के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए अपह्रता की पतारसी के लिये विभिन्‍न स्‍थानों पर जाकर प्रयास किया गया। पतारसी करते हुये अपह्रता को आज दिनांक 25.04.2024 को दस्‍तयाब किया गया है। 
सराहनीय भूमिका - थाना प्रभारी बामौरकलां उनि0 नीतू सिंह धाकड, सउनि0 छोटेलाल लववंशी, सउनि0 सत्‍येन्‍द्र सिंह जादौन, आर. 855 हरिकृष्ण जाट, आर0 857 धर्मेन्‍द्र सिंह थाना बामौरकलां जिला शिवपुरी की मुख्‍य भूमिका रही।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129