शिवपुरी। जिले के धोलागढ़ गांव के शासकीय उच्चतम माध्यमिक विद्यालय धोलागढ की कक्षा बारहवीं की कला संकाय की छात्रा अनामिका शर्मा ने बारहवी बोर्ड परीक्षाओं में प्रदेश की प्रवीण्य सूची में आठवां स्थान प्राप्त कर न केवल शिवपुरी जिले का बल्कि धोलागड़ गांव का नाम रोशन किया है।
अनामिका की सफलता पर अपर्णा के समस्त गुरुजन श्रीमती नीतू किरार (प्राचार्य) , श्री मोहित भार्गव , श्री भारत लाल वर्मा , श्री बृजमोहन यादव , श्रीमती राजाबेटी जाटव एवम श्री आनंद चंदेल ने अनामिका की सफलता पर हर्ष जताया है व उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें