Responsive Ad Slot

Latest

latest

दूसरे चरण का चुनाव प्रशिक्षण कल शनिवार से

शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024

/ by Vipin Shukla Mama
-अब जिले के 6552 चुनावकर्मी देंगे प्रश्नावली एप से टेस्ट
-नोट्स के रूप में भी मददगार रहेगा एप, प्रत्येक पाली में अव्वल तीन को मिलेगा पुरूस्कार
शिवपुरी। 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मतदानकर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण 27 से 29 अप्रैल तक जिला मुख्यालय पर आयोजित होने जा रहा है, जिसमें शिवपुरी के अलावा करैरा, पोहरी, पिछोर व कोलारस के मतदानकर्मियों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। विधानसभा वार जिला मुख्यालय पर आयोजित इस प्रशिक्षण में 6552 कर्मचारियों को प्रशिक्षण मिलेगा। खास बात यह है कि नवाचार के रूप में पहले प्रशिक्षण के दौरान शिवपुरी विधानसभा के कर्मचारियों को जिस प्रश्नावली एप से दक्ष कर आन लाइन टेस्ट लिया गया था, उससे अब दूसरे चरण में जिले भर के मदानकर्मियों को न केवल दक्ष बनाया जाएगा बल्कि प्रत्येक पाली में टेस्ट भी लिया जाएगा। बता दें कि प्राचार्य एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर सुनील चौरसिया ने प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी व सीईओ उमराव सिंह मरावी के मार्गदर्शन में उक्त प्रश्नावली एप तैयार किया था, जिसमें ऐसे प्रश्नों का समावेश किया गया है जिनसे प्रशिक्षार्थी पूरी मतदान प्रक्रिया में दक्ष हो जाएंगे। चौरसिया ने बताया कि 27 से 29 अप्रैल तक दो पालियों में साइंस कालेज, सीएम राइज शिवपुरी , उमावि क्रमांक-1 व 2, पालीटेक्निक कालेज व आईटीआई में प्रशिक्षण दिया जाएगा और प्रशिक्षण के आखिरी आधा घंटे के दौरान प्रशिक्षार्थियों के मोबाइल पर इस ऐप की लिंक भेजी जाएगी, जिसको खोलते ही 95 प्रश्नों की प्रश्नावली प्रदर्शित हाेगी। प्रशिक्षार्थी प्रत्येक प्रश्न का एक जबाब चुनेगा और अंत में सबमिट बटन दबाते ही न केवल परिणाम सामने आ जाएगा बल्कि वे यह भी देख सकेंगे कि उन्होंने किस प्रश्न का जबाब गलत दिया है तथा इसका सही जबाब क्या है। इससे मतदानकर्मियों को मतदान प्रक्रिया आसान बनाने में एवं बारीकियों को समझने में मदद मिलेगी।बता दे कि पहले चरण में शिवपुरी विधानसभा के मतदान कर्मियों को इस ऐप से बहुत अधिक सहयोग मिला था और इस नवाचार की सभी ने प्रशंसा भी की थी।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129