शिवपुरी। 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान से पूर्व 27 अप्रैल से जिले की पांचों विधानसभाओं में ड्यूटी देने वाले मतदानकर्मियों का दूसरे चरण का प्रशिक्षण जिला मुख्यालय पर पालीटेक्निक कालेज, उमावि क्रमांक-1 व उमावि क्रमांक-2, कन्या शिक्षा परिसर, आईटीआई, सीएम राइज स्कूल में दिया जा रहा है। इस दौरान प्रशिक्षण के अंत में दोनों पाली में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर सुनील चौरसिया द्वारा तैयार किए गए प्रश्नावली एप से प्रशिक्षार्थियों को मतदान प्रक्रिया में दक्ष बनाने के लिए प्रश्नों से समाहित टेस्ट लिया जा रहा है और प्रत्येक केंद्र पर इस टेस्ट में प्रत्येक पाली में अव्वल आने वाले प्रथम तीन चुनावकर्मियों को सम्मानित भी किया जा रहा है। रविवार को खुद कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने पालीटेक्निक कालेज, आईटीआई व कन्या शिक्षा परिसर ठकुरपुरा व सीएम राइज स्कूल के प्रशिक्षण केंद्रों पर पहुंचकर न केवल प्रशिक्षण का जायजा लिया बल्कि नवाचार के रूप में इस एप के माध्यम से टेस्ट में अव्वल आए प्रशिक्षार्थियों को पुरूस्कार देकर सम्मानित भी किया। इधर सीईओ जिला पंचायत एवं प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी उमराव सिंह मरावी ने भी प्रशिक्षण केंद्रों व नवाचार के रूप में आन लाइन प्रश्नावली टेस्ट का जायजा लिया और पूरी कवायद की सराहना की। रविवार को आईटीआई केंद्र पर पहली पाली में 50 में से 50 अंक लाकर ट्रायवल विभाग के जीएम खान पहले स्थान पर जबकि 49 अंक लाकर शिक्षा विभाग के दीवान शर्मा द्वितीय स्थान पर रहे। खास बात यह है कि इस प्रश्नावली एक से चुनाव ड्यूटी में लगे मतदानकर्मियों की चुनाव प्रणाली से संबंधित सभी भ्रांतियां न केवल दूर हुई हैं बल्कि वह अधिक दक्ष हुए हैं। अधिकारियाें ने भी इस नवाचार की सराहना की है।
बाक्स
किस पाली में कौन रहा अव्वल
रविवार को प्रथम पाली के प्रशिक्षण के दौरान पालीटेक्निक कालेज में संजय मांझी प्रथम, दीपक गुप्ता दूसरे व फिरोज खान तीसरे स्थान पर रहे, जबकि उमावि क्रमांक-2 केंद्र पर अंजना राजौरिया प्रथम, सीमा चानना दूसरे, दिलीप गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे। कन्या शिक्षा परिसर केंद्र पर अवधेश श्रीवास्तव प्रथम, कमल सिंह लोधी दूसरे, अरविंद मिश्रा तीसरे। सीएम राइज स्कूल पर संदीप रावत प्रथम, सुरेंद्र बरेलिया दूसरे, भूपेंद्र शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। दूसरी पाली में आईटीआई केंद्र पर सुरेश राठौर प्रथम, रामपाल यादव दूसरे व सौरभ श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर रहे। उमावि क्रमांक-2 पर मनोज श्रीवास्तव प्रथम, नेहा गुप्ता द्वितीय, नारायण दत्त दीक्षित तीसरे स्थान पर रहे। पालीटेक्निक केंद्र पर सत्यप्रकाश शर्मा प्रथम, महावीर दीक्षित द्वितीय, जगभान सिंह लोधी तीसरे स्थान पर रहे। कन्या शिक्षा परिसर केंद्र पर इंद्रजीत मोरे प्रथम, जहान सिंह रावत द्वितीय। सीएम राइज स्कूल केंद्र पर सौरभ जैन प्रथम, सुभाष यादव दूसरे, रामलखन श्रीवास तीसरे नंबर पर रहे। खास बात यह है कि तीनों ने 50 में से 50 अंक हासिल किए लेकिन आन लाइन सबमिट करने में कुछ सैकेंडों के अंतराल से उन्हें यह स्थान हासिल हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें