
धमाका बड़ी खबर: शहर के ह्रदय स्थल माधव चोक पर स्थित ठीक सहायता केंद्र से सटे प्रेम स्वीट्स के चोरों ने ताले चटका डाले
शिवपुरी। शहर के ह्रदय स्थल माधव चोक पर स्थित ठीक सहायता केंद्र से सटे प्रेम स्वीट्स के चोरों ने ताले चटका डाले। अतिव्यस्त माधव चोक पर पुलिस के सहायता केंद्र की परवाह किए बिना चोरों ने नगर के प्रतिष्ठित ओर सबसे बड़े मिस्ठान भंडार प्रेम स्वीट्स के ताले तोड़े। गल्ले से नगदी चालिस हजार ले गया। बड़ी बात ये हैं की पुलिस की गश्त पर चोरों ने सवाल खड़े कर दिए हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें