
साहू समाज ने शिवपुरी में मां कर्मा बाई की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई
शिवपुरी। साहू समाज की आराध्य देवी मां कर्मा बाई जयंती महोत्सव दिनांक 5 अप्रैल 2024 को बड़े ही धूमधाम और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें शिवपुरी जिले के साथ-साथ कई जगह से समाज बंधुओ ने शिरकत की। श्री हरिराम साहू अध्यक्ष जी ने मां कर्मा बाई के जीवन पर प्रकाश डाला। समाज बंधु धर्मेंद्र जी विजय जी मिट्ठू लाल जी कैलाश जी उमेश जी प्रमोद जी राजकुमार जी चिंटू लाल जी हर्ष जी लोकेश जी एवं अन्य सभी साहू समाज बंधुओ ने अपना संपूर्ण सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। आज की प्रतिभाएं और भविष्य की शान हमारे नन्हे मुन्ने बच्चों ने गीत ,डांस ,वादन के साथ योग की कलाओ से अपने-अपने कौशल का प्रदर्शन किया जिसमें नीलम साहू ने योग विधाओं द्वारा नबी साहू ने बेटी बचाओ पर प्रेरक रचना द्वारा अनामिका साहू ने देश प्रेम की प्रतिज्ञा करवाकर सिद्धीक ने कैसियो पर सुंदर प्रस्तुति देकर और साथ ही सभी बच्चोंने आकर्षक प्रस्तुतियां दी साथ ही पुष्प होली परसभी महिला पुरुष जमकर झूमे। अंत में सभी ने सामूहिक मैत्रीय भोज का आनंद लिया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें