शिवपुरी। समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्याटोपे के द्वारा आमजन के लिए सरल, सहल पीने का पानी उपलब्ध हो इसे ध्यान में रखते हुए संस्था के द्वारा स्थाई सेवा प्रकल्प के तहत कमलागंज स्थित ग्रामीण बैंक परिसर में प्याऊ का शुभारंभ किया गया।
जानकारी देते हुए भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्याटोपे शाखा अध्यक्ष अशोक जैन ने बताया कि सेवा के लिए सदैव समर्पित शहर की अग्रणी संस्था भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्या टोपे के (स्थाई प्रकल्प) शीतल जल प्याऊ का शुभारंभ कमलागंज स्थित मध्यांचल ग्रामीण बैंक परिसर में आयोजित किया गया। विगत कई वर्षों से शाखा द्वारा इस स्थान पर पहले शीतल जल के मटके रखकर सेवा कार्य किया जाता था। तदोपरांत कुछ वर्ष पूर्व यहां पर शीतल जल की मशीन लगवा कर हर वर्ष भीषण गर्मी के तीन माह तक जनता को शीतल जल पिलाया जाता है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नितिन चौकसे द्वारा की गई।व संचालन नीरज अग्रवाल द्वारा किया गया इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष अशोक जैन, शाखा संरक्षक ईजी.के बी चतुर्वेदी, नगर समन्वयक हरिओम अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर वीरेंद्र गुप्ता, कपिल भाटिया, योगेश अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, नवीन गुप्ता, नीरज जैन, प्रेम मित्तल, अतुल गुप्ता, सौरभ सांखला, चंद्रमोहन नागपाल, कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, मातृशक्ति में श्रीमती रानी गुप्ता, श्रीमती मंजू जैन, श्रीमती रजनी गौड़ आदि सदस्य उपस्थित हुए। अंत में शाखा सचिव राजकृष्ण गौड़़ ने बैंक स्टाफ और चौकसे परिवार तथा सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें