शिवपुरी। नगर में प्रतिभाओं की कमी नहीं। एक के बाद एक कई प्रतिभाएं जिले से बाहर निकलकर, अपने नगर का नाम रौशन कर रही हैं। ऐसे ही एक होनहार नौजवान हैं, हारिस ख़ान। हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनीवर्सिटी, शिमला से साल 2022 में लॉ ग्रेजुएट और एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ से पिछले साल ही एलएलएम कंप्लीट करने वाले हारिस ख़ान बीते साल अगस्त में एक लीगल वेबसाइट 'लीगल वायर' से जुड़े। यह वेबसाइट लॉ से संबंधित न्यूज, केस स्टडी, केस स्टडी नोट्स और आर्टिकल पब्लिश करती है। हारिस ने 4 अगस्त को एक केस कमेंट 'याहू आइएनसी वर्सेज आकाश अरोरा एंड एनअदर' किया, जिसे नौ महीने में छह लाख से ज़्यादा व्यूज मिल चुके हैं। एक महीने बाद यानी 9 सितम्बर को इसी वेबसाइट पर हारिस का एक केस स्टडी नोट्स 'बिल ऑफ एक्सचेंज प्रॉमिसरी नोट एंड चेक' पब्लिश हुआ। जिसे सिर्फ़ आठ महीने में यानी अभी तक आठ लाख, चौसठ हज़ार, नौ सौ नौ व्यूज मिल चुके हैं। इस साल 7 अप्रैल को हारिस का एक और केस कमेंट पब्लिश हुआ। जिसे बीस दिन के अंदर तीन लाख से ज़्यादा व्यूज मिल चुके हैं। यानी उन्हें तीन केस कमेंट और केस स्टडी नोट्स पर अभी तक अठारह लाख से ज़्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
इसी वेबसाइट पर और भी कई केस कमेंट और केस स्टडी नोट्स पब्लिश हुए हैं, लेकिन कोई भी एक लाख व्यूज को नहीं छू पाया है। ऐसे में हारिस ख़ान की उपलब्धि, कोई छोटी उपलब्धि नहीं है। लॉ जैसे स्पेशल सब्जेक्ट पर विशेषज्ञता के साथ अपनी बात कहना, सचमुच बड़ी बात है। विषय पर अच्छी पकड़ और विश्लेषण की सूझबूझ को देखते हुए, वेबसाइट 'लीगल वायर' ने हारिस खान को अपने साथ जुड़ने का ऑफ़र दिया है। फ़िलहाल हारिस गुड़गांव की एक लॉ फर्म 'ब्लैकबुल लॉ हाउस' में कार्पोरेट लीगल एसोसिएट हैं और उन्होंने बिजनेस लॉ में स्पेशलाइजेशन किया है। इसी महीने 20 अप्रैल को राजधानी दिल्ली में उन्होंने एक प्रोग्राम में अपने लॉ हाउस का प्रतिनिधित्व किया और उन्हें यहां विजनरी लीडर का अवार्ड मिला। गौरतलब है कि हारिस के पिता ज़ाहिद ख़ान भी शिवपुरी से एक प्रसिद्ध लेखक हैं और उनकी बारह किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं। धमाका के एडिटर इन चीफ विपिन शुक्ला की तरफ से हैरिस को बधाई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें