Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: गुना वालों को दो नेता मिलेंगे सिंधिया और केपी, केपी ने क्षेत्र की बहुत सेवा की, उनकी चिंता आप मुझ पर छोड़ दो: अमित शाह

शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024

/ by Vipin Shukla Mama
अशोकनगर। गुना वालों को दो नेता मिलेंगे एक ज्योतिरादित्य सिंधिया और दूसरे केपी यादव, केपी ने क्षेत्र की बहुत सेवा की, उनकी चिंता आप मुझ पर छोड़ दो, ये बात देश के गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को अशोकनगर की विजय संकल्प रैली में बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए कही।
सिंधिया को दिया एक वोट नरेंद्र मोदी को जाएगा
अमित शाह ने कहा कि गुना वालों आपका यह महाराज विकास को लेकर सबसे ज्यादा समर्थित है। सिंधिया घराने ने इस क्षेत्र का लालन-पालन अपने बच्चे जैसे किया है। मैं राजा साहब के लिए वोट मांगने आया हूं। सिंधिया मेरे मित्र भी हैं, भाजपा के वरिष्ठ नेता भी हैं। इन्हें जिताते हुए यह याद रखना, सिंधिया को दिया एक वोट नरेंद्र मोदी को जाएगा। देश का चप्पा-चप्पा मोदी-मोदी के नारों से गूँज रहा है। मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा में उमड़ा लाखों लोगों का सैलाब इसकी गवाही दे रहा है।
उत्तराखंड में यूसीसी लाया है, देश भर में इसे लागू करेंगे
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा है- मुस्लिम पर्सनल लॉ को फिर से लागू करना चाहते हैं। ट्रिपल तलाक फिर से लाना चाहते हैं। यह देख शरियत कानून से चलेगा क्या। इस पर्सनल लॉ को नहीं आने देंगे। यह देश समान नागरिक संहिता से चलेगा। हमने उत्तराखंड में यूसीसी लाया है, यह वादा है- हम देश भर में इसे लागू करेंगे।
कांग्रेस ओबीसी विरोधी पार्टी
इस देश के संसाधन पर सबसे पहला हक आदिवासी, दलित गरीब, ओबीसी का है। कांग्रेस पार्टी ओबीसी विरोधी पार्टी है। ओबीसी आयोग नहीं बनाया। मंडल कमीशन रिपोर्ट सालों तक बनाए रखा। नीट परीक्षा, मेडिकल दाखिल में 27 फीसदी आरक्षण देने का काम मोदी जी ने किया।
विकास कार्य गिनाए
नेशनल हाईवे मुगांवली- कुरवाई में 260 करोड़ लागत से बना। 112 करोड़ गुना में आवास योजना, 45 करोड़ से एयरपोर्ट, 83 करोड़ स्वास्थ्य केंद्र, 560 करोड़ चंदेरी माइक्रो इरीगेशन प्रोजेक्ट, 90 करोड़ मल्हारगढ़ माइक्रो इरीगेशन में लगाए। पनहेटी इरिगेजन प्रोजेक्ट, माधव राव सिंधिया बैराज निर्माण करवाया। पावर्ती, कालीसिंध और चंबल लिंक परियोजना से यहां से सूखा विदा हो जाएगा।
गुना में दो महीने के भीतर एक विश्वविद्यालय बनाया: सीएम
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा- तीन महीने पहले विधानसभा में जनता ने 163 सीट देखकर सरकार बनाई। पहले गुना के युवा ग्वालियर पढ़ने जाते थे। हमने गुना में दो महीने के भीतर एक विश्वविद्यालय बनाया। हमने इसमें 78 महाविद्यालय जोड़े हैं।
दूरदराज से पहुंचे लोग, कुछ तो साइकिल से जा पहुंचे, बोले, सिंधिया को जिताएंगे
सभा में शामिल होने के लिए लोग दूरदराज से पहुंचे थे। उनसे जब देश के अग्रणी अखबार दैनिक भास्कर और धमाका टीम के रिपोर्टर ने बात की तो लोगों ने पीएम मोदी और गुना लोकसभा से सिंधिया को जिताने की बात कही।

(आप खुद सुनिए उनकी जुबानी। )
ठगबंधन अपना स्वार्थ देखता है, विकास नहीं: सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा आने वाले पांच सालों में जहां आज गैस सिलेंडर है, वहीं पाइप से गैस आएगी। ये जो घमंडिया गठबंधन ठग बंधन है। 18 महीने हमने मप्र में देखा कैसे इन्होंने लूट की। केंद्र और मप्र सरकार आज किसानों को 6-6 हजार रुपए दे रही है। ये ठगबंधन अपना स्वार्थ देखता है। आपका विकास नहीं।
आशिक का जनाजा जरा 
इसके बाद वे दिग्विजय के गढ़ राजगढ़ के खिलचीपुर में चुनावी सभा करने पहुंचे। यहां पर बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राजगढ़ को बंटाढार करना है क्या? दिग्गी राजा क्या मैंडेट मांगने आए थे। भागकर भोपाल चले गए, अब राजगढ़ आए हो। दिग्गी राजा के साथ बंटाढार शब्द जुड़ गया है। यहां बंटाढार करना है क्या।
उन्होंने कहा अब समय आ गया है इन्हें राजनीति से परमानेंट विदाई देने का। दिग्विजय की विदाई आपको करना है। आशिक का जनाजा है, जरा धूम से निकले। सम्मान जैसी लीड से हराकर उनकी विदाई करना। उन्हें घर पर बिठाने का काम राजगढ़ वाले करें, यही कहने आया हूं।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129