शिवपुरी। जनजाति कार्य विभाग शिवपुरी में पदस्थ शिक्षक श्री राजेश भारद्वाज 31 मार्च 2024 को अपनी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवा निवृत हुये। श्री भारद्वाज ने जन जाति कार्य विभाग शिवपुरी में 38 वर्ष अपनी सेवाये दी, जिसमें अनु.जाति व जनजाति वर्ग के अनेक छात्रावास में रहकर सेवाये दीं।
विगत दिवस जिला संयोजक श्री आरके जाटव ने कार्यालय में विदाई देते हुये कहा कि श्री भारद्वाज एक अच्छे शिक्षक होने के साथ मृदु व्यवहार व्यक्तित्व हैं, हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। इस अवसर पर क्षेत्र संयोजक श्री आरके सिंह उश्रेणी शिक्षक श्री नरेन्द्र गुप्ता सहित जिले कार्यालय के कर्मचारियो के साथ अनेक कर्मचारी मोजूद थे। भारद्वाज ने कहा कि सभी के सहयोग व मार्ग दर्शन से 38 वर्ष का सेवाकाल सफलता पूर्वक पूर्ण किया मै सभी का आभारी हूँ।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें