शिवपुरी। जिस व्यक्ति के पास सौभाग्य प्राप्त हो ब्राह्मण समाज का आशीर्वाद ग्रहण करने का, उस व्यक्ति का सौभाग्य तो जरूर होता है लेकिन उस व्यक्ति में वह गंभीरता भी आ जाती है किसड़क पकड़ कर जन सेवा के मार्ग को प्रशस्त करने की ओर चल पड़ता है. यह वह समाज है जिसने मध्य प्रदेश, देश, विश्व का ही नहीं बल्कि पूरे ब्रह्मांड का विकास और प्रगति सुनिश्चित की है. इस समाज ने सदैव जन-जन काउत्थान एक-एक व्यक्ति के साथ न्याय अपने जीवन की आस्था व लक्ष्य सदैव बनाया है उसे महर्षि दधीचि जी को मैं प्रणाम करता हूं जो स्वयं शिव भक्त थे पवित्रताके रूप के आधार पर इस पृथ्वी पर प्रज्वलित हुए थे और जीवन भर उन्होंने संघर्ष किया, न्याय करवाया और असुरों का सर्वनाश करने के लिए अपने हड्डियों को भीत्याग कर दिया. यह बात केंद्रीय मंत्री व शिवपुरी गुना लोकसभा प्रत्याशी सिंधिया ने मंगलवार को आयोजित ब्राह्मण समाज के होली मिलन समारोह कोसंबोधित करते हुए कही.
हमारे ब्राह्मण समाज ने आजादी की लड़ाई में चाहे चंद्रशेखर आजाद हो, मंगल पांडे हो, बालगंगाधर तिलक की हो मेरे ब्राह्मण समाज ने सदैव आजादी का मार्ग प्रशस्त किया है और केवल आजादी का मार्ग प्रशस्त नहीं लेकिन आजादी के बाद अगर इस देश को पढ़ाने का काम किया है. आपकेसमाज ने सदैव भारत के विकास और प्रगति का दायित्व संभाला है उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज के साथ सिंधिया परिवार ने भी कदम कदम पर साथ दिया है. कार्यक्रम में पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, जिला अध्यक्ष राजू बाथम, महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास महाराज सहित बड़ी संख्या में समाज के अन्य वरिष्ठ तथा प्रबुद्ध जन मौजूद रहे.जिन्होंने सनातन को नष्ट करने का संकल्प लिया उन्हें बाहर का दरवाजा दिखा दो
सिंधिया ने कहा कि जिन लोगों ने सनातन धर्म को नष्ट करने का संकल्प लिया है इस चुनाव में उन दुष्ट लोगों को बाहर का दरवाजा दिखाने का काम ब्राह्मण समाज को करना होगा मुझे तो आश्चर्य है जिन लोगों ने राम मंदिर के उद्घाटन का निमंत्रण ठुकरा दिया, भगवान राम की आस्था को ठुकरा दिया जिन लोगों ने भगवान राम केमंदिर में पूजा अर्चना करने से मना कर दिया वही लोग प्रधानमंत्री जी के विरुद्ध सनातन धर्म के रक्षक नरेंद्र मोदी जी के विरुद्ध राम मंदिर में नहीं जाना चाहते वह रामलीला मैदान में रैली कर रहे हैं. जो राम में आस्था नहीं रखते वह रामलीला मैदान में आस्था रखते हैं जिन्होंने सनातन धर्म को कभी मान्यता नहीं दी.एक ही मोदी है
सिंधिया ने कहा कि एक ही मोदी है जिन्होंने सनातन धर्म का युद्ध दोबारा भारत में स्थापित किया है, एक ही मोदी है जिन्होंने जातियों की बात की जाती है युवा, महिला, किसानों व गरीब की बात की. एक ही मोदी है जो भारत का नाम विश्व पटेल पर स्थापित कर रहा है और उस मोदी के साथ आपका बेटा ज्योतिरादित्य आपके सामने खड़ा है.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भारत में सनातन धर्म को केवल भारत में स्थापित नहीं कर रहे गूगल की सनातन
धर्म को प्रधानमंत्री जी विश्व पटल पर स्थापित कर रहे हैं. 500 साल की याद, बलिदान, आशा, अभिलाषा पूर्ण करने का कार्य मां भारती के सपूत ने किया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में स्थापित करके सनातन धर्म को विश्व पटल पर स्थापित कर दिया. दो हज़ार साल पहले भारत सोने की चिड़िया थी आज वही समय आ गया है. भारत अपने सफ़र पर निकल चुका है इसलिए पंथ प्रधान कहते हैं यही समय है सही समय है. कार्यक्रम में पंडित पुरुषोत्तम महाराज, भृगु समाज के रामजी व्यास, राजेंद्र दुबे खजुरी, जितेंद्र समाधिया, डॉक्टर सुखदेव गोतम, शशि शर्मा, नीलू शुक्ला, संजय बैचेन, लखन अवस्थी, मोनू शर्मा सहित अनेक लोग मोजूद थे। संचालन राकेश शर्मा ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें