-- जारी होते ही चंद घंटों में लोगों के दिलों-दिमाग पर छाई केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य की चुनाव अभियान रील
-- युवाओं को रास आ रहा है सिंधिया का जोशीला अंदाज, तेजी से वायरल हो रहा है गाना
ग्वालियर। आ कदम मिला फिर साथ चल....एक बार फिर मेरे साथ चल...जो मुश्किलों का पहाड़ हो.... एक बार फिर हम करेंगे हल!
रुकना नहीं, थकना नहीं, एक कर दूं आसमान जमीं, मेरा हौंसला, तेरी हिम्मतें, तेरा साथ हो तो फिर क्या कमी है, मोदी की गांरटी और सिंधिया की मेहनत, जनसेवा उसके खून में और जिंदगी का मकसद...
सिंधिया ओ सिंधिया...सिंधिया ओ सिंधिया...सिंधिया दिल से.... सोचना अब क्या है चुनें मोदी फिर से....
शिवपुरी। यह चंद पंक्तियां हैं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के चुनाव अभियान गाने की। जो लोगों के दिलां-दिमाग पर छाया हुआ है।
क्या छोटा और क्या बड़ा, क्या बूढ़ा और क्या जवान ? महिला हो या पुरुष हर किसी की जुबान पर यह गाना है।
गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया का चुनाव-अभियान प्रदेश ही नहीं पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। सिंधिया का जोशीला अंदाज, मतदाताओं से आत्मीयता के साथ संवाद और बच्चों व बूढ़ों को दिल से गले लगाना और उनकी खैरियत पूछना स्थानीय निवासियों को बेहद रास आ रहा है।
चुनाव के ऐलान से पहले ही अपने संसदीय क्षेत्र में तूफानी चुनाव अभियान चलाकर जन-जन के मन में अपना प्रभाव छोड़ने वाले सिंधिया की शैली की हर कोई तारीफ कर रहा है।
भाजपा के स्थापना दिवस पर शनिवार को केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने चुनाव प्रचार के लिए अपना कैंम्पेन सॉग जारी किया। उन्होंने इसे अपने ट्विटर हैंडल पर जारी किया.... देखते ही देखते यह गाना लोगों की पहली पसंद बन गया...कारण गाने के बोल और संगीत लोगों में जोश भरने वाला है। तीन मिनट 31 सेकंड के इस गाने को प्रधानमंत्री मोदी और सिंधिया पर फोकस किया गया है। दोनों की जुगलबंदी देखते ही बन रही है, जो लोगों के दिलों-दिमाग पर अपनी छाप छोड़ रही है।
गाना जारी करते हुए सिंधिया ने लिखा है .... आ कदम मिला फिर साथ चल... एक बार फिर मेरे साथ चल ...
गाने के जारी होते ही चंद घंटों में करीब 19 हजार लोगों ने इसे देखा और सुना साथ ही दो हजार से जयादा इसे शेयर किया गया है। ट्विटर, फेसबुक पर यह गाना सबसे ज्यादा देखा और सुना जा रहा है। गाने के जरिए संघर्ष को जुनून बनानर मुश्किलों से आगे निकलने का संदेश देते हुए मोदी फिर से और सिंधिया दिल से का संदेश दिया गया है। जो लोगों को आकर्षित कर रहा है। गुना संसदीय क्षेत्र में देश बोल रहा मोदी फिर से ...सिंधिया दिल से.. यह नारा ट्रेंड कर रहा है। यही वजह है कि सिंधिया का चुनाव अभियान पूरे प्रदेश में अपनी अलग ही छाप छोड़ रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें