शिवपुरी। 1000 साल पहले मोहम्मद गजनबी ने सोमनाथ के मंदिर को तोड़ा था उस मंदिर को सरदार वल्लभभाई पटेल ने 1947 में ही बनवा दिया लेकिन दुर्भाग्य है उस समय जवाहरलाल नेहरू व उनके वंश ने उस मंदिर में जाने से सरदार वल्लभभाई पटेल को रोका था। जब राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद गए और जब पद से हटे तो उनको दिल्ली में मकान तक नहीं दिया। पटना के रहने वाले थे वहां भी मकान नहीं दिया जो इस देश का राष्ट्रपति था उसे अनाथालय में जाना पड़ा केवल एक कारण कि वह सोमनाथ के मंदिर का उद्घाटन करने गए। दुर्भाग्य के साथ कांग्रेस की जहां दृष्टि है जो सोमनाथ मंदिर के समय कांग्रेस के प्रधानमंत्री के द्वारा हुआ निर्णय वह बाद के काल में आज तक हम देख रहे हैं। आज भी भगवान राम की जय जयकार हुई हमने देखा उसके पहले अड़ंगा लगाए भगवान राम का मंदिर बनाने के लिए कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता भगवान राम कहां पैदा हुए इसलिए राम जी का विरोध करने सुप्रीम कोर्ट गए। यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बदरवास में आम सभा को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान CM मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को बदरवास में बड़े पैमाने में बनने वाली मोदी जैकेट भी पहनाई गई। साथ ही जोरदार स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि इस 5 साल के अंदर 70 साल पुराने मुकदमे का निराकरण करने के लिए कोर्ट में सही ढंग से मुकदमा लड़ा गया और हमारा सौभाग्य है जैसे महाकाल के मंदिर का आनंद आया ऐसे राम जी मंदिर का आनंद आया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव मोदी जी के लिए हो रहा है और मोदी जी के कामों को हम सामने रखना चाहेंगे। इस काम को और कांग्रेस के समय हुए काम को हम ध्यान में रखना चाहेंगे। यह चुनाव हमारे दृष्टि को लेकर है हमारे देश के अंदर भगवान राम का मंदिर नहीं बनेगा तो कहां बनेगा। कांग्रेस का हाल तो यह है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद भी भगवान राम के मंदिर में यह नहीं आए और नहीं आए तो नहीं आए लेकिन निमंत्रण भी ठुकरा रहे हैं इतना ही नहीं इन्होंने लिखकर निमंत्रण को ठुकरा दिया।मुख्यमंत्री मोहन यादव ने श्री कृष्णा और शिशुपाल का जिक्र करते हुए कहा कि शिशुपाल कृष्ण की बुआ का लड़का था लेकिन वह धर्म के मार्ग पर नहीं चलता था और श्री कृष्ण को अनाप-शनाप बोलता था। श्री कृष्ण कई बार बुआ से कहा लेकिन जिस पर बुआ ने माफ करने को कहा तो श्री कृष्ण बोले कि मैं इसकी 100 गलतियां माफ करूंगा और जैसे ही शिशुपाल की सो गलती हुई श्री कृष्ण ने सुदर्शन चक्र से उसका वध कर दिया और 7 मई को आपकी उंगली में भी सुदर्शन चक्र आने वाला है तो कांग्रेस के हाथ का पंजा आप सबको काटना है।सभा को संबोधित करते हुए गुना शिवपुरी लोकसभा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पहले जमाने में जब बंटाधार की सरकार थी तो मुआवजा राशि कोई देख नहीं पता था लेकिन भाजपा सरकार में 48 घंटे के अंदर पटवारी व तहसीलदार खेत में पहुंचकर मुआवजा राशि का चेक किसान के हाथ में दे दिया और यह चेक 5000 का नहीं 10000 का नहीं 20000 का नहीं बल्कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने निर्देश दिए थे जितना किस का नुकसान हुआ है उतना पाई पाई का मुआवजा दिया जाए और प्रत्येक किसान के नुकसान की भरपाई की गई।
सिंधिया ने कहा कि आपका और हमारा रिश्ता विकास का है, प्रगति का है, हमारा रिश्ता आपके सुख में नहीं हमारा रिश्ता आपके दुख में आपके साथ चट्टान से खड़े रहने का है। जब मैं पहली बार बदरवास आया था उसे समय सड़के नहीं हुआ करती थी। किसान अपनी बैलगाड़ी तक नहीं चला पता था और बरसात में तो यह स्थिति हो जाती थी कि हमें ढूंढना पड़ता था कि गड्ढा कहां खत्म होता है और सड़क कहां शुरू होती है । एक-एक गांव की सड़क हमने बनवाई, इस क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था नहीं थी वोल्टेज नहीं आता था खंबे नहीं थे उसकी व्यवस्था हमने करवाई। आज बदरवास में भरपूर बिजली मिल रही है। इतना ही नहीं ट्रेन के स्टॉपेज नहीं थे आज ट्रेन से देश के किसी भी कोने में जा सकते हैं सिंधिया ने कहा कि आचार संहिता से पहले आपको गुजरात के साथ जोड़ने के लिए एक तरफ उदना से काशी की ट्रेन ताकि काशी विश्वनाथ का दर्शन आप लोग कर पाओ और दूसरी तरफ दाउत से ग्वालियर की ट्रेन दो नई ट्रेन दी। सिंधिया ने कहा कि जो आपने मांगा मैंने किया जो आपने नहीं मांगा वह भी मैंने आप लोगों के लिए किया। इतना ही नहीं 450 किलोमीटर का 6 लाइन का हाईवे हमने बनाया आपके लिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस देश का नाम विश्ब पटेल पर रोशन किया है। 2014 से पहले भारत 11वीं आर्थिक शक्ति थी आज हम देश में पांच वीं बड़ी आर्थिक शक्ति बन चुके है। इस दौरान मंच पर भाजपा के पदाधिकारी विधायक भजन प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें